जयपुर. मुहाना मंडी में सीवरेज टैंक में एक 10 वर्षीय बच्चा गिर गया. मुहाना मंडी के गेट नंबर 3 पर सीवरेज टैंक में डूबने से बच्चे की मौत (child died of drowning in sewage tank in Jaipur) हो गई. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. परिजनों ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक मुहाना मंडी के गेट नंबर 3 पर सीवरेज टैंक का चेंबर खुला हुआ था. इस दौरान 10 वर्षीय बच्चा सीवरेज टैंक के अंदर गिर गया. बच्चे को गिरते हुए देखकर लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही मुहाना थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.
पढ़ें: जयपुर में बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हिरासत में आरोपी
सीवरेज टैंक में काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया. इसके बाद सीवरेज टैंक को खाली करवाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सीवरेज टैंक से बाहर निकाला गया. बच्चे को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि सीवरेज टैंक के ढक्कन खुले हुए थे.