जयपुर. मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने पीएचईडी मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जोशी ने मंत्री बीडी कल्ला से जनभावनाओं के मुताबिक घरेलू नल कनेक्शन में स्टांप पत्र में छूट दिलाने का आग्रह किया है.
जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार ने 15 हजार लीटर मासिक जल उपभोग को निशुल्क किया है. ऐसे में जनभावनाओं के मुताबिक घरेलू नल कनेक्शन में स्टांप पत्र में छूट देकर आम आदमी को विभाग की ओर से राहत दी जाए.
दरअसल, घरेलू नल कनेक्शन से स्टांप पेपर की वैधता को हटाने को लेकर लंबे समय से मांग चल रही है. बता दें कि स्टांप पेपर की वैधता हटाने के लिए कुछ संगठनों ने मुख्य सचेतक डॉ जोशी को विज्ञापन दिया था.
यह भी पढ़ें : सावधान! 2030 तक उत्सर्जित गैसों से 20 सेमी बढ़ जाएगा समुद्री जलस्तर
वहीं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने मंत्री बीडी कल्ला को यह पत्र लिखा है.