ETV Bharat / city

बिहार और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों के रुझान कांग्रेस के लिए निराशाजनक, भाजपा खरीद-फरोख्त करने में माहिरः महेश जोशी

देशभर में आज चुनाव के नतीजों का दिन है. इन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि यह बात सही है कि शुरू में जो रुझान आए थे और जो नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ माहौल था उसके अनुसार अब नतीजे नहीं आ रहे हैं.

जयपुर की खबर, jaipur news
मुख्य सचेतक महेश जोशी
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:26 PM IST

जयपुर. देश में आज चुनाव के नतीजों का दिन है. जहां एक ओर बिहार में कांग्रेस महागठबंधन अपनी जीत मान कर चल रहा है तो, वहीं मध्यप्रदेश में अगर दोबारा कमलनाथ सरकार बनानी है तो उसके लिए भी कांग्रेस को उपचुनाव में जीत दर्ज करना जरूरी है, लेकिन बिहार और मध्य प्रदेश से जो नतीजे आ रहे हैं वह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं.

बिहार और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

हालांकि अभी अंतिम नतीजों का इंतजार है, लेकिन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि यह बात सही है कि शुरू में जो रुझान आए थे और जो नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ माहौल था उसके अनुसार अब नतीजे नहीं आ रहे हैं.

पढ़ेंः जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान

कांग्रेस इस बात पर लड़ रही है कि देश में कैसे लोकतंत्र को बचाया जा सके और तानाशाही प्रवृत्ति पर कैसे अंकुश लगाया जा सके. कांग्रेस के बिहार चुनाव में मुद्दे लोगों को राहत देने और उनके इलाकों में विकास कराने के थे, लेकिन भाजपा इन मुद्दों से ध्यान हटाकर हिंदू मुस्लिम की बात करती है और गलत को सही करने की हठधर्मिता दिखाती है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कहा कि जनादेश का हमेशा कांग्रेस सम्मान करती है. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में जो नतीजे आ रहे हैं उससे अब यह साफ है कि मध्य प्रदेश में भी नतीजे कांग्रेस के अनुकूल नहीं आ रहे हैं और अगर नतीजे यही रहे तो यह साफ हो जाएगा कि अब मध्यप्रदेश में कमलनाथ शिवराज सरकार को नहीं गिरा सकेंगे.

पढ़ेंः BJP के बागी ओम गुंजल पहुंचे मतदान करने, कहा- मेरे वोट से ही होगा फैसला

इस मामले पर बोलते हुए महेश जोशी ने कहा किस तरीके से खरीद-फरोख्त का नाटक देश में चल रहा है कांग्रेस कहीं से भी चुनाव जीतकर आ जाए भाजपा खरीद फरोख्त कर ही लेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हो, गुजरात हो, कर्नाटक हो, गोवा हो, मणिपुर हो चाहे राजस्थान हो भाजपा कैसे खरीद फरोख्त करती है यह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान चलाने की जरूरत है नहीं तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

जयपुर. देश में आज चुनाव के नतीजों का दिन है. जहां एक ओर बिहार में कांग्रेस महागठबंधन अपनी जीत मान कर चल रहा है तो, वहीं मध्यप्रदेश में अगर दोबारा कमलनाथ सरकार बनानी है तो उसके लिए भी कांग्रेस को उपचुनाव में जीत दर्ज करना जरूरी है, लेकिन बिहार और मध्य प्रदेश से जो नतीजे आ रहे हैं वह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं.

बिहार और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

हालांकि अभी अंतिम नतीजों का इंतजार है, लेकिन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि यह बात सही है कि शुरू में जो रुझान आए थे और जो नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ माहौल था उसके अनुसार अब नतीजे नहीं आ रहे हैं.

पढ़ेंः जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान

कांग्रेस इस बात पर लड़ रही है कि देश में कैसे लोकतंत्र को बचाया जा सके और तानाशाही प्रवृत्ति पर कैसे अंकुश लगाया जा सके. कांग्रेस के बिहार चुनाव में मुद्दे लोगों को राहत देने और उनके इलाकों में विकास कराने के थे, लेकिन भाजपा इन मुद्दों से ध्यान हटाकर हिंदू मुस्लिम की बात करती है और गलत को सही करने की हठधर्मिता दिखाती है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कहा कि जनादेश का हमेशा कांग्रेस सम्मान करती है. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में जो नतीजे आ रहे हैं उससे अब यह साफ है कि मध्य प्रदेश में भी नतीजे कांग्रेस के अनुकूल नहीं आ रहे हैं और अगर नतीजे यही रहे तो यह साफ हो जाएगा कि अब मध्यप्रदेश में कमलनाथ शिवराज सरकार को नहीं गिरा सकेंगे.

पढ़ेंः BJP के बागी ओम गुंजल पहुंचे मतदान करने, कहा- मेरे वोट से ही होगा फैसला

इस मामले पर बोलते हुए महेश जोशी ने कहा किस तरीके से खरीद-फरोख्त का नाटक देश में चल रहा है कांग्रेस कहीं से भी चुनाव जीतकर आ जाए भाजपा खरीद फरोख्त कर ही लेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हो, गुजरात हो, कर्नाटक हो, गोवा हो, मणिपुर हो चाहे राजस्थान हो भाजपा कैसे खरीद फरोख्त करती है यह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान चलाने की जरूरत है नहीं तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.