जयपुर. राजधानी के शहीद स्मारक पर चल रहे पत्रकारों के धरना स्थल पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी पहुंचे. जहां उन्होंने धरना दे रहे पीड़ित पत्रकारों से मुलाकात की. साथ ही उन्हीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिलाया.
पुलिस कमिश्नरेट के सामने चल रहे धरने में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और झूठे मुकदमों को लेकर पत्रकार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. दरअसल कुछ दिन पूर्व खो-नागोरियांन में एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ पुलिस ने बदसलूकी की थी. तो वहीं कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार ने पुलिस पर बिल्डरों और जेडीए अधिकारियों के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था.
पढ़ें: पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण
ऐसे में लगातार बढ़ते पत्रकारों पर हमले को लेकर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने भी गलत बताया है. पत्रकार संघ अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. लोकतंत्र में चौथा स्तंभ है पत्रकारिता है. इसकी समुचित सुरक्षा करना सरकारों और विधायिका का नैतिक दायित्व बनता है. ऐसे में पत्रकारों की ओर से धरना देकर सुरक्षा को लेकर जताई जारी चिंता को लेकर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम उन चिंताओं को दूर करेंगे. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पत्रकारों को लेकर संवेदनशील है. राजस्थान में पत्रकारों के हितों को लेकर जो कदम उठाए गए हैं वह सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही उठाएं है.
ऐसे में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर वह खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. जहां वो पत्रकारों की मांगों को लेकर सीएम तक पूरी जानकारी पहुंचाएंगे. साथ ही आश्वस्त किया कि सब लोग इस बात को लेकर एक मत है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.