जयपुर. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने (Chief Secretary Usha Sharma Action) जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था पर खासी नाराजगी जताते हुए निगम के अधिकारियों को लताड़ लगाई. मंगलवार को यूडीएच और एलएसजी विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि शहर में जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे रहते हैं. सफाई के लिहाज से शहर के हालात गंभीर हैं. जयपुर शहर में पर्यटक भी आते हैं वो क्या इंप्रेशन लेकर जाते होंगे?.
शहर की स्वच्छता को लेकर मुख्य सचिव के सवाल पर दोनों निगम कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह देव और अवधेश मीणा ने बीवीजी कंपनी की कमजोरी बताई. इस पर उषा शर्मा ने दोनों अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि बीवीजी कंपनी का मामला तो पिछले 8 महीने से चल रहा है. जब उन्हें पता था कि कंपनी काम नहीं कर रही है तो वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की?. उषा शर्मा ने अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- जयपुर में सड़कों पर जमा हो रहा कचरा...स्वच्छता सर्वेक्षण में पीछे ना रह जाए शहर
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रही योजनाओं के साथ ही आरयूआईडीपी के निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा करने को लेकर भी निर्देशित किया. बैठक में मुख्य सचिने जयपुर मेट्रो परियोजना और मेट्रो रूट के प्रस्तावित विस्तार से जुड़ी जानकारी भी ली. मंगलवार को आवासन मंडल और जेडीए के प्रोजेक्ट्स और कार्ययोजना की समीक्षा नहीं हो पाई. मुख्य सचिव के पास CMR से फ़ोन आने के चलते उन्हें बैठक छोड़कर जाना पड़ा. अब जेडीए और आवासन मंडल की समीक्षा बैठक बुधवार को होगी.