ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री गहलोत ने 1,332 करोड़ की 68 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 1,332 करोड़ रुपए की 68 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. शिलान्यास के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आई चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने शहरी विकास के कार्यों की गति धीमी नहीं होने दी.

Chief Minister inaugurated 68 projects worth Rs 1332 crore
मुख्यमंत्री गहलोत ने 1,332 करोड़ की 68 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1331.96 करोड़ रुपए के 68 विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया. गहलोत ने जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, आरयूआईडीपी और नगरीय विकास विभाग केे तहत कुल 1037.96 करोड़ रुपए की 47 परियोजनाओं का शिलान्यास और 294.44 करोड़ रुपए की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

राज्य सरकार के निभाई जिम्मेदारी

लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आई चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने शहरी विकास के कार्यों की गति धीमी नहीं होने दी. अधूरे कार्यों को पूरे करने साथ-साथ नई परियोजनाएं भी शुरू की हैं.

पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

उन्हाेंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों से शहरी जीवन स्तर में सुधार आएगा और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों में मूलभूत सुविधाएं विकसित होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नये कार्य की शुरूआत पूरे विधि-विधान से करने की परम्परा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल सारे कायोर्ं का शिलान्यास और लोकार्पण वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए किया जा रहा है.

हर व्यक्ति इस जन आंदोलन में आगे बढ़कर सहयोग करे

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचन्द कटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि कोरोना से इस लड़ाई को सभी के सहयोग से जन-आन्दोलन का रूप देते हुए हर व्यक्ति को इससे बचाव के लिए जागरूक करने में आगे आकर सहयोग करेें. उन्होेंने कहा कि हर व्यक्ति इस जन आंदोलन में आगे बढ़कर सहयोग करे. गहलोत ने कहा कि अभी लोगों का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है और इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में सफाई व्यवस्था की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसे देखते हुए स्थानीय निकाय सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखें.

पढ़ें: डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसा पर पायलट का बड़ा बयान सामने आया है...

उन्होंने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि नगर-निगम, नगर-परिषद एवं अन्य स्थानीय निकाय अपनी आय के साधन विकसित करें. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहरों का विकास टाउन प्लानिंग के आधार पर होना चाहिए.

कार्यों से शहरों का स्वरूप निखरेगा

अच्छी टाउन प्लानिंग के साथ किए गए कार्यों से शहरों का स्वरूप निखर जाएगा. उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरणों और शहरी निकायों में सहायक नगर नियोजकों की भर्ती शीघ्र करने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेेंडर्स के लिए उचित जगह और सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि वे अपनी आजीविका जारी रख सकें.

उन्होंने इंदिरा रसोई योजना को आमजन से मिल रहे रेस्पोंस पर खुशी जताई. मुख्यमंत्री ने राजस्थान आवासन मण्डल की योजना अपनी दुकान-अपना व्यवसाय के फोल्डर का विमोचन भी किया. इस योजना के तहत प्रदेश के 13 शहरों में व्यावसायिक भू-खण्ड अथवा निर्मित दुकान खरीदने का अवसर मिलेगा.

नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हो रहे जनोपयोगी कार्यों से शहरों में मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी और इसका लाभ आमजन को मिलेगा.

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

उन्होेंने बताया कि जयपुर संभाग में 632.35 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 245.40 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. अजमेर संभाग में 349.01 करोड़ रुपए की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 43.43 करोड़ की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है.

उदयपुर संभाग में 56.16 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 05.61 करोड़ की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. धारीवाल ने बताया कि नगरीय निकायों के माध्यम से आम नागरिकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने बार-बार हाथ धोने के संबंध में लाउड स्पीकरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान सफाई और अग्निशमन कर्मचारियों को एक-एक हजार रुपए प्रति कर्मचारी, 1.10 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 3500 प्रति लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सकायता उपलब्ध कराई गई है.

स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय पुनस्र्थापित करने के लिए ब्याज में 7 प्रतिशत छूट के साथ दस-दस हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होेंने बताया कि सफाई कर्मियों को सीवर लाइन में सफाई के लिए नहीं उतरना पड़े, इसके लिए विभाग द्वारा 88 करोड़ की लागत से आधुनिक उपकरण मंगवाए जा रहे हैं.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने राज्य सरकार द्वारा जनहित में कराए जा रहे विकास कार्यों और कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए प्रबंधन की खुलकर प्रशंसा की.

ये नेता रहे मौजूद

वीसी के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, अमीन कागजी, निर्मल कुमावत, नगर निगमों के मेयर, स्थानीय निकायों के सभापति और अध्यक्ष तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े रहे.

इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए सांवत, शासन सचिव स्थानीय निकाय भवानी सिंह देथा, जेडीसी गौरव गोयल, आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल पवन अरोड़ा, आरयूडीआईपी के परियोजना निदेशक कुमार पाल गौतम और विभिन्न जिलों के कलेक्टर भी उपस्थित रहे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1331.96 करोड़ रुपए के 68 विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया. गहलोत ने जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, आरयूआईडीपी और नगरीय विकास विभाग केे तहत कुल 1037.96 करोड़ रुपए की 47 परियोजनाओं का शिलान्यास और 294.44 करोड़ रुपए की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

राज्य सरकार के निभाई जिम्मेदारी

लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आई चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने शहरी विकास के कार्यों की गति धीमी नहीं होने दी. अधूरे कार्यों को पूरे करने साथ-साथ नई परियोजनाएं भी शुरू की हैं.

पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

उन्हाेंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों से शहरी जीवन स्तर में सुधार आएगा और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों में मूलभूत सुविधाएं विकसित होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नये कार्य की शुरूआत पूरे विधि-विधान से करने की परम्परा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल सारे कायोर्ं का शिलान्यास और लोकार्पण वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए किया जा रहा है.

हर व्यक्ति इस जन आंदोलन में आगे बढ़कर सहयोग करे

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचन्द कटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि कोरोना से इस लड़ाई को सभी के सहयोग से जन-आन्दोलन का रूप देते हुए हर व्यक्ति को इससे बचाव के लिए जागरूक करने में आगे आकर सहयोग करेें. उन्होेंने कहा कि हर व्यक्ति इस जन आंदोलन में आगे बढ़कर सहयोग करे. गहलोत ने कहा कि अभी लोगों का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है और इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में सफाई व्यवस्था की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसे देखते हुए स्थानीय निकाय सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखें.

पढ़ें: डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसा पर पायलट का बड़ा बयान सामने आया है...

उन्होंने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि नगर-निगम, नगर-परिषद एवं अन्य स्थानीय निकाय अपनी आय के साधन विकसित करें. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहरों का विकास टाउन प्लानिंग के आधार पर होना चाहिए.

कार्यों से शहरों का स्वरूप निखरेगा

अच्छी टाउन प्लानिंग के साथ किए गए कार्यों से शहरों का स्वरूप निखर जाएगा. उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरणों और शहरी निकायों में सहायक नगर नियोजकों की भर्ती शीघ्र करने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेेंडर्स के लिए उचित जगह और सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि वे अपनी आजीविका जारी रख सकें.

उन्होंने इंदिरा रसोई योजना को आमजन से मिल रहे रेस्पोंस पर खुशी जताई. मुख्यमंत्री ने राजस्थान आवासन मण्डल की योजना अपनी दुकान-अपना व्यवसाय के फोल्डर का विमोचन भी किया. इस योजना के तहत प्रदेश के 13 शहरों में व्यावसायिक भू-खण्ड अथवा निर्मित दुकान खरीदने का अवसर मिलेगा.

नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हो रहे जनोपयोगी कार्यों से शहरों में मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी और इसका लाभ आमजन को मिलेगा.

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

उन्होेंने बताया कि जयपुर संभाग में 632.35 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 245.40 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. अजमेर संभाग में 349.01 करोड़ रुपए की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 43.43 करोड़ की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है.

उदयपुर संभाग में 56.16 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 05.61 करोड़ की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. धारीवाल ने बताया कि नगरीय निकायों के माध्यम से आम नागरिकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने बार-बार हाथ धोने के संबंध में लाउड स्पीकरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान सफाई और अग्निशमन कर्मचारियों को एक-एक हजार रुपए प्रति कर्मचारी, 1.10 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 3500 प्रति लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सकायता उपलब्ध कराई गई है.

स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय पुनस्र्थापित करने के लिए ब्याज में 7 प्रतिशत छूट के साथ दस-दस हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होेंने बताया कि सफाई कर्मियों को सीवर लाइन में सफाई के लिए नहीं उतरना पड़े, इसके लिए विभाग द्वारा 88 करोड़ की लागत से आधुनिक उपकरण मंगवाए जा रहे हैं.

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने राज्य सरकार द्वारा जनहित में कराए जा रहे विकास कार्यों और कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए प्रबंधन की खुलकर प्रशंसा की.

ये नेता रहे मौजूद

वीसी के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, अमीन कागजी, निर्मल कुमावत, नगर निगमों के मेयर, स्थानीय निकायों के सभापति और अध्यक्ष तथा कई अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े रहे.

इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए सांवत, शासन सचिव स्थानीय निकाय भवानी सिंह देथा, जेडीसी गौरव गोयल, आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल पवन अरोड़ा, आरयूडीआईपी के परियोजना निदेशक कुमार पाल गौतम और विभिन्न जिलों के कलेक्टर भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.