जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपराध समीक्षा बैठक लेने पुलिस मुख्यालय पहुंचे. आज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय एसपी कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला अपराध और सांप्रदायिक तनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. अपराध समीक्षा बैठक में सीएम सचिव कुलदीप राका और एसीएस होम राजीव स्वरूप भी मौजूद है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के साथ डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर, तमाम रेंज के आईजी और सभी जिलों के एसपी भी मौजूद हैं.
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों के एसपी अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने पेश करेंगे. इसके साथ ही सभी जिलों के एसपी विभिन्न प्रजेंटेशन के जरिए भी अपराधों की रोकथाम व विभिन्न बिंदुओं पर अपना पक्ष रखेंगे.
पढ़ें- मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
सीएम गहलोत की एसपी कॉन्फ्रेंस बुधवार और गुरुवार दोनों दिन जारी रहेगी. बुधवार को पुलिस मुख्यालय में अपराध समीक्षा बैठक पूरी होने के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू होंगे. वहीं गुरुवार को एसपी कॉन्फ्रेंस सचिवालय में आयोजित की जाएगी.