ETV Bharat / city

यूपी एमपी में 'मार', राजस्थान में सियासी तकरार...CM के ट्वीट पर पूनिया का पलटवार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट के जरिये उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक के बाद एक 3 ट्वीट करते हुए लिखा कि धर्म के आधार पर इन राज्यों में गरीब फुटकर रोजगार वाले लोगों और मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है. सीएम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पूछा कि राजस्थान में ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

Chief Minister Ashok Gehlot tweet, satish poonia tweet
सीएम अशोक गहलोत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 8:09 PM IST

जयपुर. यूपी इलेक्शन करीब हैं. ऐसे में हाल ही अस्पताल से घर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की भाजपानीत सरकारों की कानून व्यवस्था की चिंता सता रही है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकारों पर हमला किया है.

मुख्यमंत्री ने यूपी और एमपी में धर्म के आधार पर लोगों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल होने की बात कहते हुए चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार का कार्रवाई नहीं करना सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना है. राजस्थान में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से लगातार ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जहां धर्म के आधार पर गरीब दिहाड़ी मजदूरों, ठेला लगाने वाले एवं रेहड़ी-पटरी वालों के साथ मारपीट की जा रही है. यह स्थिति और भी चिंताजनक है कि ऐसी घटनाओं पर वहां की सरकारें कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. घटना होना एक बात है, लेकिन इन पर कार्रवाई न कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह संविधान के आर्टिकल 15 एवं आर्टिकल 25 का भी उल्लंघन है. भारत जैसे पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में ऐसी घटना होना एवं उन पर पुख्ता कार्रवाई न होना बेहद दुखद है. राजस्थान में ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान

बता दें कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के बाद इस तरह के मुद्दे तूल पकड़ रहे हैं. भाजपानीत सरकारों पर समुदाय विशेष को टारगेट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर यूपी के बताकर भी पोस्ट किये गए हैं. आरोप है कि यूपी में भी धर्म और जाति के आधार पर कुछ लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

जाहिर है कि यूपी में कांग्रेस इस बार पूरा जोर लगा रही है. इसलिए कांग्रेसनीत सरकारें लगातार भाजपानीत सरकारों पर हमले बोल रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि राजस्थान में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने घटनाओं की निंदा करते हुए जोर देकर कहा है कि वहां की सरकारें कार्रवाई नहीं कर रही हैं और इस तरह सांप्रदायिकता को बढ़ाया दिया जा रहा है.

सतीश पूनिया का पलटवार, पूछा- प्रदेश में कौन लेगा जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (dr. satish poonia) ने गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजस्थान में जो घटित हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. पूनिया ने मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेशों की फिक्र न करने और अपना घर संभालने की नसीहत दी है.

Chief Minister Ashok Gehlot tweet, satish poonia tweet
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ट्वीट

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए लिखा कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है, राजस्थान में जो घटित हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आप दूसरे प्रदेशों की फिक्र कर रहे हैं अपना घर तो संभालो. आप के राज में राजस्थान अपराधिस्तान हो गया है. पूनिया ने लिखा कि जनता त्रस्त है, अपराधी मस्त है. आमजन में भय है और अपराधियों में विश्वास है.

राजेंद्र राठौड़ ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathoud) ने भी ट्वीट कर पलटवार किया उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, पड़ोसी राज्यों के बारे में चिंता व्यक्त करने से पहले अपने घर को तो संभाल लें. राजस्थान व अन्य राज्यों में घटित अपराधों की तुलना करने पर तस्वीर स्वतः ही साफ हो रही है कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है. गृह विभाग के मुखिया होने के नाते अपराध पर लगाम लगाएं.

जयपुर. यूपी इलेक्शन करीब हैं. ऐसे में हाल ही अस्पताल से घर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की भाजपानीत सरकारों की कानून व्यवस्था की चिंता सता रही है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकारों पर हमला किया है.

मुख्यमंत्री ने यूपी और एमपी में धर्म के आधार पर लोगों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल होने की बात कहते हुए चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार का कार्रवाई नहीं करना सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना है. राजस्थान में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से लगातार ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जहां धर्म के आधार पर गरीब दिहाड़ी मजदूरों, ठेला लगाने वाले एवं रेहड़ी-पटरी वालों के साथ मारपीट की जा रही है. यह स्थिति और भी चिंताजनक है कि ऐसी घटनाओं पर वहां की सरकारें कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं. घटना होना एक बात है, लेकिन इन पर कार्रवाई न कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह संविधान के आर्टिकल 15 एवं आर्टिकल 25 का भी उल्लंघन है. भारत जैसे पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में ऐसी घटना होना एवं उन पर पुख्ता कार्रवाई न होना बेहद दुखद है. राजस्थान में ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- CM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान

बता दें कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के बाद इस तरह के मुद्दे तूल पकड़ रहे हैं. भाजपानीत सरकारों पर समुदाय विशेष को टारगेट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर यूपी के बताकर भी पोस्ट किये गए हैं. आरोप है कि यूपी में भी धर्म और जाति के आधार पर कुछ लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

जाहिर है कि यूपी में कांग्रेस इस बार पूरा जोर लगा रही है. इसलिए कांग्रेसनीत सरकारें लगातार भाजपानीत सरकारों पर हमले बोल रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि राजस्थान में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने घटनाओं की निंदा करते हुए जोर देकर कहा है कि वहां की सरकारें कार्रवाई नहीं कर रही हैं और इस तरह सांप्रदायिकता को बढ़ाया दिया जा रहा है.

सतीश पूनिया का पलटवार, पूछा- प्रदेश में कौन लेगा जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (dr. satish poonia) ने गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजस्थान में जो घटित हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. पूनिया ने मुख्यमंत्री को दूसरे प्रदेशों की फिक्र न करने और अपना घर संभालने की नसीहत दी है.

Chief Minister Ashok Gehlot tweet, satish poonia tweet
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ट्वीट

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए लिखा कि राजस्थान का गृहमंत्री कौन है, राजस्थान में जो घटित हो रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आप दूसरे प्रदेशों की फिक्र कर रहे हैं अपना घर तो संभालो. आप के राज में राजस्थान अपराधिस्तान हो गया है. पूनिया ने लिखा कि जनता त्रस्त है, अपराधी मस्त है. आमजन में भय है और अपराधियों में विश्वास है.

राजेंद्र राठौड़ ने भी किया पलटवार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathoud) ने भी ट्वीट कर पलटवार किया उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, पड़ोसी राज्यों के बारे में चिंता व्यक्त करने से पहले अपने घर को तो संभाल लें. राजस्थान व अन्य राज्यों में घटित अपराधों की तुलना करने पर तस्वीर स्वतः ही साफ हो रही है कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है. गृह विभाग के मुखिया होने के नाते अपराध पर लगाम लगाएं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.