ETV Bharat / city

CM on Upen Yadav : लखनऊ में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर बोले गहलोत..कहा- यूनियनबाजी नहीं, परीक्षा की तैयारी करो ताकि लगे नौकरियां - rajasthan news update

यूपी के लखनऊ में बेरोजगारों का धरना अब सियासत का विषय बन गया है. राजस्थान के बेरोजगारों ने लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दिया और सर्द रात सड़क पर सोकर बिताई. कई बेरोजगारों के बीमार पड़ने की भी खबर है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. यूपी में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर सीएम बोले कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सर्वाधिक नौकरियां दी हैं. यूनियनबाजी नहीं, परीक्षा की तैयारी करो ताकि नौकरी लगे.

CM on Upen Yadav
लखनऊ में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर बोले गहलोत
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूनियनबाजी छोड़ परीक्षा की तैयारी करने की नसीहत दी है ताकि उनकी नौकरी लग सके. गहलोत ने कहा कि युवाओं को विपक्ष वाले भड़का रहे हैं. जिसके चलते वे राजनीतिक दलों के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.

रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परोक्ष रूप से उपेन यादव (CM on Upen Yadav) पर हमला बोला. लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ पर भी उन्होंने निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सर्वाधिक रोजगार दिया गया है. एक लाख नौकरियां तो दी जा चुकी हैं और 75 हजार नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं. ऐसे में जो युवा यूनियनबाजी में लगे हैं वो पढ़ाई पर ध्यान दें, ताकि उनकी नौकरियां लग सकें.

उपेन यादव पर सीएम का करारा तंज

उन्होंने यह भी कहा कि जो नौकरियां राजस्थान में निकली हुई हैं, अधिकतर युवा तो उसकी तैयारी में लगे हैं. लेकिन कुछ यूनियनबाजी में जुटे हैं. उनमें कुछ नेता तो ऐसे भी हैं जिनकी नौकरी लग भी जाए तो वह ज्वाइन नहीं करेंगे. क्योंकि वह नेतागिरी करके इलेक्शन में खड़ा होना चाहते हैं. चाहे बीजेपी और कांग्रेस उन्हें टिकट क्यों न दे दें. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि युवाओं को ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए और उनकी बातों में नहीं आना चाहिए.

पढ़ें- Rajasthan unemployed youth protest: प्रियंक गांधी यूपी लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहीं, राजस्थान के बेरोजगारों के बारे में भी सोचें: उपेन यादव

भाजपा भड़का रही युवाओं को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि इन युवाओं को भड़काने का काम विपक्ष के रूप में भाजपा कर रही है. राजस्थान में हुए उपचुनाव में भाजपा की जो दुर्गति हुई है, उसके बाद यहां के नेता केवल इसी मिशन पर जुटे हुए हैं कि किसी न किसी तरह पद पर बने रहें. क्योंकि आलाकमान हटा देगा और इसी के चलते युवाओं को भड़काने का काम चल रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इशारा लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेंद्र यादव की ओर था यादव के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से यूपी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. महासंघ 22 सूत्री मांग पत्र को पूरा करवाने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है वही अब कांग्रेस इसे विपक्ष का हथकंडा बता रही है.

जयपुर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूनियनबाजी छोड़ परीक्षा की तैयारी करने की नसीहत दी है ताकि उनकी नौकरी लग सके. गहलोत ने कहा कि युवाओं को विपक्ष वाले भड़का रहे हैं. जिसके चलते वे राजनीतिक दलों के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.

रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परोक्ष रूप से उपेन यादव (CM on Upen Yadav) पर हमला बोला. लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ पर भी उन्होंने निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सर्वाधिक रोजगार दिया गया है. एक लाख नौकरियां तो दी जा चुकी हैं और 75 हजार नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं. ऐसे में जो युवा यूनियनबाजी में लगे हैं वो पढ़ाई पर ध्यान दें, ताकि उनकी नौकरियां लग सकें.

उपेन यादव पर सीएम का करारा तंज

उन्होंने यह भी कहा कि जो नौकरियां राजस्थान में निकली हुई हैं, अधिकतर युवा तो उसकी तैयारी में लगे हैं. लेकिन कुछ यूनियनबाजी में जुटे हैं. उनमें कुछ नेता तो ऐसे भी हैं जिनकी नौकरी लग भी जाए तो वह ज्वाइन नहीं करेंगे. क्योंकि वह नेतागिरी करके इलेक्शन में खड़ा होना चाहते हैं. चाहे बीजेपी और कांग्रेस उन्हें टिकट क्यों न दे दें. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि युवाओं को ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए और उनकी बातों में नहीं आना चाहिए.

पढ़ें- Rajasthan unemployed youth protest: प्रियंक गांधी यूपी लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहीं, राजस्थान के बेरोजगारों के बारे में भी सोचें: उपेन यादव

भाजपा भड़का रही युवाओं को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि इन युवाओं को भड़काने का काम विपक्ष के रूप में भाजपा कर रही है. राजस्थान में हुए उपचुनाव में भाजपा की जो दुर्गति हुई है, उसके बाद यहां के नेता केवल इसी मिशन पर जुटे हुए हैं कि किसी न किसी तरह पद पर बने रहें. क्योंकि आलाकमान हटा देगा और इसी के चलते युवाओं को भड़काने का काम चल रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इशारा लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेंद्र यादव की ओर था यादव के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से यूपी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. महासंघ 22 सूत्री मांग पत्र को पूरा करवाने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है वही अब कांग्रेस इसे विपक्ष का हथकंडा बता रही है.

Last Updated : Nov 28, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.