जयपुर. दवा और ऑक्सीजन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लोग तकलीफ में आने लग गए हैं, केंद्र सरकार ध्यान दें. उन्होंने कहा कि जिस तरहं से ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहण किया है उसी तरह टैंकर भी अधिग्रहित करें ताकि राज्यों को ऑक्सीजन के साथ टैंकर भी मिले.
पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की खपत 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन बढ़ी, टैंकर्स में लगाए गए GPS
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि पूरे देश के ऑक्सीजन प्लांट को भारत सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है और वो सभी राज्यों को ऑक्सीजन आवंटित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह भारत सरकार देश के अंदर जितने भी टैंकर है उसे भी अधिग्रहित करें. उन्होंने कहा कि बिना टैंकर के ऑक्सीजन नहीं आएगी.
गहलोत ने कहा कि आप राज्यों ने जितना ऑक्सीजन आवंटित कर रहे हो इसके साथ ऑक्सीजन टैंकर भी दो, तब राज्यों की समस्या का समाधान हो पाएगा. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि राजस्थान में मरीजों की संख्या ज्यादा है. इसलिए मरीजों की संख्या के आधार पर राजस्थान को दवाई और ऑक्सीजन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोग तकलीफ में आने लग गए हैं.
पढ़ें- सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...
बता दें कि राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित किया है और अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. कई जगह पर हवाई जहाज के जरिए तो कई जगहों पर ट्रेनों के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. ऐसे में राजस्थान में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे टैंकरों की और व्यवस्था करें ताकि ऑक्सीजन समय पर पहुंच सके.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़ों से अब लोग तकलीफ में आने लगे हैं. केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रदेश की जनता को इस तकलीफ से बाहर निकालें. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार किसी भी तरह के भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए बगैर सभी राज्यों को आवश्यकतानुसार दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं.