ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार सावधानी रखना जरूरी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - कोरोना महामारी

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर पर चिंता जताई है. गहलोत ने कहा है कि लगातार सावधानी बरतनी होगी और कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Chief Minister Ashok Gehlot
कोरोना की तीसरी लहर पर गहलोत की चिंता
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 10:38 PM IST

जयपुर. देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर के आंकड़ों में हो रही वृद्धि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई. सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण दुनिया के कई देशों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी है.

पढ़ेंः पहले 'बुआजी' वसुंधरा से निपट ले BJP, उसके बाद कांग्रेस की चिंता करे : खाचरियावास

देश के कुछ राज्यों में भी वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं. ऐसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी और कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी. तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे.

सीएम अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली डोज के समय दी गई थी.

इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में निर्देश जारी कर निचले स्तर तक इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित कराए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद बिना लक्षण दिखे (एसिम्प्टोमैटिक) संक्रमित हुए कुछ बच्चों में पोस्ट कोविड लक्षण देखने को मिले हैं. ऐसे मामलों में सतर्क रहने तथा विशेषज्ञों की ओर से इस बीमारी से बचाव के तरीकों के प्रचार-प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता है.

शिशु रोग विशेषज्ञ इस बारे में लोगों को जागरूक करें तथा बेहतर उपचार की तैयारी रखें. शासन सचिव चिकित्सा सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि प्रदेश में अब केवल 268 एक्टिव कोरोना केसेज हैं. जबकि देश भर में एक्टिव रोगियों की संख्या 3 लाख 97 हजार से अधिक हैं. बीते दो सप्ताह में प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की संख्या में भी गिरावट आई है.

पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 14 प्रतिशत लोगों का दोनों डोज लगने पर वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है. अब तक कुल 3.13 करोड़ डोज लगाई गई हैं, जिसमें से 2.43 करोड़ पहली डोज के रूप में और 69.54 लाख दूसरी डोज के रूप में लगाई गई हैं.

जयपुर. देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर के आंकड़ों में हो रही वृद्धि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई. सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण दुनिया के कई देशों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी है.

पढ़ेंः पहले 'बुआजी' वसुंधरा से निपट ले BJP, उसके बाद कांग्रेस की चिंता करे : खाचरियावास

देश के कुछ राज्यों में भी वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं. ऐसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी और कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी. तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे.

सीएम अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली डोज के समय दी गई थी.

इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में निर्देश जारी कर निचले स्तर तक इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित कराए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद बिना लक्षण दिखे (एसिम्प्टोमैटिक) संक्रमित हुए कुछ बच्चों में पोस्ट कोविड लक्षण देखने को मिले हैं. ऐसे मामलों में सतर्क रहने तथा विशेषज्ञों की ओर से इस बीमारी से बचाव के तरीकों के प्रचार-प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता है.

शिशु रोग विशेषज्ञ इस बारे में लोगों को जागरूक करें तथा बेहतर उपचार की तैयारी रखें. शासन सचिव चिकित्सा सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि प्रदेश में अब केवल 268 एक्टिव कोरोना केसेज हैं. जबकि देश भर में एक्टिव रोगियों की संख्या 3 लाख 97 हजार से अधिक हैं. बीते दो सप्ताह में प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की संख्या में भी गिरावट आई है.

पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर खाचरियावास बोले- गहलोत जादूगर हैं, तीन बार के CM का अनुभव है...क्या होगा वो ही जानते हैं

उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 14 प्रतिशत लोगों का दोनों डोज लगने पर वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है. अब तक कुल 3.13 करोड़ डोज लगाई गई हैं, जिसमें से 2.43 करोड़ पहली डोज के रूप में और 69.54 लाख दूसरी डोज के रूप में लगाई गई हैं.

Last Updated : Jul 29, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.