जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान दोनों ही विशिष्ट जनों ने आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक संदेश भी दे दिया.
दरअसल, शिष्टाचार भेंट के दौरान जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के पास पहुंचे तो राज्यपाल ने अपने पास रखे सेनिटाइजर से पहले खुद के हाथ साफ किए और फिर कुछ बूंदे मुख्यमंत्री के हाथ में डाली, जिससे मुख्यमंत्री ने भी हाथ को साफ किया. ये एक संदेश था जो मुख्यमंत्री और राज्यपाल प्रदेश की जनता को देना चाहते थे. बता दें कि यह संदेश था- 'कोरोना की जंग में एकजुट होने का, साफ-सफाई रखने का और बार-बार हाथ धोते रहने का'
-
Paid a courtesy visit to Governor Sh. @KalrajMishra ji and he didn't forget to give me a sanitizer. In current situation, we expect the same from all that you will keep washing or sanitizing your hands. #COVID19 #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/OZi9EDDveo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Paid a courtesy visit to Governor Sh. @KalrajMishra ji and he didn't forget to give me a sanitizer. In current situation, we expect the same from all that you will keep washing or sanitizing your hands. #COVID19 #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/OZi9EDDveo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020Paid a courtesy visit to Governor Sh. @KalrajMishra ji and he didn't forget to give me a sanitizer. In current situation, we expect the same from all that you will keep washing or sanitizing your hands. #COVID19 #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/OZi9EDDveo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020
पढ़ें- भीलवाड़ा के चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप, कोरोना वायरस के मिले 6 संदिग्ध
इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए भी इसकी जानकारी दी. साथ ही उम्मीद जताई कि प्रदेश की जनता भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए खुद को स्वच्छ और हाथों को भी बार-बार धोकर स्वच्छ रखने की आदत डालेगी.