ETV Bharat / city

High Court order: चेतन बस्ती को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराकर जमीन को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को किया सुपुर्द - चेतन बस्ती अतिक्रमण मुक्त

आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित मनोचिकित्सालय की अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया (Chetan Basti now encroachment free) है. इस पर रहे रहे परिवारों का जेडीए की जयसिंहपुरा खोर स्थित बीएसयूपी योजना में पुर्नवास किया गया है. अतिक्रण मुक्त करने के बाद इस भूमि को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि इस भूमि का मामला कोर्ट में था और कोर्ट ने इसे अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था.

Chetan Basti now encroachment free, rehabilitation of residents done
चेतन बस्ती को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराकर जमीन को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को किया सुपुर्द
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:04 PM IST

जयपुर. आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र में स्थित चेतन बस्ती में रह रहे परिवारों और अतिक्रमियों का जेडीए की जयसिंहपुरा खोर स्थित बीएसयूपी योजना में पुनर्वास किया गया (Chetan Basti now encroachment free) है. शनिवार को पुर्नवास के लिए लॉटरी निकालकर 200 परिवारों को आवंटन पत्र बांटे गए और चेतन बस्ती को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराकर भूमि को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को सुपुर्द किया गया.

आदर्श नगर जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना ने बताया कि ये प्रकरण उच्च न्यायालय में चल रहा था. उनके आदेश से 363 परिवारों का पहले ही पुनर्वास कर दिया गया था और बचे हुए 200 परिवारों को 1 और 2 जुलाई को लोगों की सहमति से जयसिंहपुरा खोर में आवासों में शिफ्ट कर दिया है. इस भूमि की वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपए है. इस जमीन को शनिवार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर मनोचिकित्सालय के अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है. मनोचिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक त्यागी ने बताया कि भूमि का क्षेत्रफल बड़ा है जो कि चिकित्सालय बनाने के लिए काम आएगा. इसका सदुपयोग होगा. इसका उपयोग आम आदमी के वेलफेयर के लिए किया जा सकेगा.

पढ़ें: जयपुर : चेतन कच्ची बस्ती के 366 में से 265 परिवारों को ही किया जा सका शिफ्ट, सोमवार को देना है HC में जवाब

वहीं चेतन कच्ची बस्ती से खाली कर पुनर्वासित होने वाले लोगों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उनके परिवारों की जिंदगियों को बना दिया है, वो वहां कचरे में पड़े थे, अब उन्हें फ्लेट मिल गए हैं. आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने 30 नवंबर, 2016 को मनोरोग अस्पताल से पास कच्ची बस्ती सहित अन्य अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. प्रभावितों ने इस आदेश की खंडपीठ में अपील की थी. खंडपीठ ने 18 जुलाई, 2018 को अपील खारिज कर 4 महीने में अतिक्रमण हटाकर प्रभावितों का पुनर्वास करने का निर्देश दिया था. जिस पर अब जाकर पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई है.

जयपुर. आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र में स्थित चेतन बस्ती में रह रहे परिवारों और अतिक्रमियों का जेडीए की जयसिंहपुरा खोर स्थित बीएसयूपी योजना में पुनर्वास किया गया (Chetan Basti now encroachment free) है. शनिवार को पुर्नवास के लिए लॉटरी निकालकर 200 परिवारों को आवंटन पत्र बांटे गए और चेतन बस्ती को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराकर भूमि को मनोचिकित्सालय अधीक्षक को सुपुर्द किया गया.

आदर्श नगर जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना ने बताया कि ये प्रकरण उच्च न्यायालय में चल रहा था. उनके आदेश से 363 परिवारों का पहले ही पुनर्वास कर दिया गया था और बचे हुए 200 परिवारों को 1 और 2 जुलाई को लोगों की सहमति से जयसिंहपुरा खोर में आवासों में शिफ्ट कर दिया है. इस भूमि की वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपए है. इस जमीन को शनिवार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर मनोचिकित्सालय के अधीक्षक को सुपुर्द कर दिया है. मनोचिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक त्यागी ने बताया कि भूमि का क्षेत्रफल बड़ा है जो कि चिकित्सालय बनाने के लिए काम आएगा. इसका सदुपयोग होगा. इसका उपयोग आम आदमी के वेलफेयर के लिए किया जा सकेगा.

पढ़ें: जयपुर : चेतन कच्ची बस्ती के 366 में से 265 परिवारों को ही किया जा सका शिफ्ट, सोमवार को देना है HC में जवाब

वहीं चेतन कच्ची बस्ती से खाली कर पुनर्वासित होने वाले लोगों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उनके परिवारों की जिंदगियों को बना दिया है, वो वहां कचरे में पड़े थे, अब उन्हें फ्लेट मिल गए हैं. आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने 30 नवंबर, 2016 को मनोरोग अस्पताल से पास कच्ची बस्ती सहित अन्य अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. प्रभावितों ने इस आदेश की खंडपीठ में अपील की थी. खंडपीठ ने 18 जुलाई, 2018 को अपील खारिज कर 4 महीने में अतिक्रमण हटाकर प्रभावितों का पुनर्वास करने का निर्देश दिया था. जिस पर अब जाकर पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.