जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक युवक को धन दोगुना करने का झांसा देकर बदमाशों की एक गैंग ने युवक से 1 लाख रुपए ठग लिए. इस संबंध में भीलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय गौरव सिंह ने सिंधी कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसे उसके किसी परिचित ने एक तांत्रिक मोहम्मद कामिल के बारे में बताया जो तंत्र विद्या से धन दोगुना करने का काम किया करता है. जिस पर गौरव ने जब तांत्रिक से संपर्क किया तो तांत्रिक ने उसे जयपुर आकर मिलने के लिए कहा. साथ ही तांत्रिक के जयपुर में ठहरने के लिए होटल में कमरा भी बुक कराने के लिए कहा गया.
पढे़ंः Online विज्ञापन देख बदमाश खुद पहुंचे महंगी कार खरीदने और फिर...
जिस पर गौरव ने राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में स्थित होटल महादेव में तांत्रिक के लिए कमरा भी बुक करवा दिया. इसके बाद गौरव भीलवाड़ा से जयपुर पहुंचा और होटल में जाकर तांत्रिक से मुलाकात की। जहां पर तांत्रिक ने गौरव से कुछ रुपए मांगे और उन्हें दोगुना करके दिखाया. इस प्रकार से तांत्रिक ने गौरव को अपने झांसे में लिया और फिर बड़ा अमाउंट लेकर आने के लिए कहा. जिस पर गौरव में 50 हजार रुपए लाकर कथित तांत्रिक मोहम्मद कामिल को दे दिए.
धन 10 गुना करने का झांसा देकर मंगाई और राशि
तांत्रिक ने गौरव को अपने झांसे में लेकर कहा कि यदि वह इतनी ही राशि और लेकर आता है तो फिर उसका धन दोगुना की जगह 10 गुना हो जाएगा. जिस पर गौरव 50 हजार रुपए और लेकर आया व तांत्रिक को दे दिए. तभी इस दौरान दो अन्य व्यक्ति नरेश और कन्नू भाई होटल में पहुंचे और खुद को गुजरात पुलिस में कार्यरत बताते हुए गौरव को धमका कर जेल में डालने की बात कही.
दोनों व्यक्तियों ने गौरव को गैरकानूनी तरीके से धन दोगुना कराने और गिरफ्तार करने का भय दिखाकर होटल से भगा दिया. इसके बाद गैंग में शामिल तीनों बदमाश गौरव से ठगे 1 लाख रुपए लेकर होटल से फरार हो गए. गौरव ने तुरंत सिंधी कैंप थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई.
समय रहते दबोचे तीन शातिर ठग
ठगी का शिकार हुए गौरव ने जैसे ही सिंधी कैंप थाना पुलिस को उसके साथ घटित हुए घटनाक्रम की जानकारी दी वैसे ही पुलिस की टीम ने होटल में दबिश देकर शहर छोड़कर भागने से पहले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद कामिल, नरेश गिरी और कन्नू भाई जोशी को गिरफ्तार किया है, तीनों ही आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है जिसमें पुलिस लिखी हुई प्लेट लगी है. साथ ही तंत्र विद्या पूजा का सामान और पीड़ित से ठगी गई नगद राशि बरामद की है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरोह के सदस्य गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अनेक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.
पढे़ंः शॉपिंग करने जयपुर आए दंपती के एक लाख रुपये चोरी, मामला हैरान करने वाला है
जैसी जरूरत वैसा झांसा
गिरोह के सदस्यों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों का विश्वास जीत उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य धन वर्षा कर, रुपए दोगुने करने का झांसा देकर, सामान्य धातु को सोने में बदलने आदि का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. किसी एक शहर में जाकर होटल में रुकते हैं और जाल में फंसाने के बाद उसे होटल में बुलाते हैं. इसके बाद तंत्रिक विद्या से धन दोगुना करने का झांसा में लेते है. जब ठगों के झांसे में आकर व्यक्ति रुपए दे देता है तो गिरोह में शामिल अन्य सदस्य खुद को गुजरात पुलिस का अधिकारी बताकर पीड़ित को गिरफ्तार कर जेल में भेजने की धमकी देते हैं और रुपए बटोर कर फरार हो जाते हैं.