चरखी दादरी/जयपुर: लॉकडाउन की वजह से भूखमरी का सामना करना पड़ सकता है. शहर में मौजूद तीन गौशालाओं में करीब 2 हजार गाय हैं. जो चारे की कमी से जूझ रहे हैं. राजस्थान से आए चरवाहों को हजारों गायों के लिए चारे और खाने का संकट आ गया है. लॉकडाउन में गांवों में लगे टीकरी पहरे के बीच जहां इनको रोक दिया जाता है तो खेतों में रूकने के लिए किसान मना देते हैं. ऐसे में प्रवासी चरवाहों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जजपा नेता ने दी अपने खेतों में शरण
चरवाहों की इस परेशानी को लेकर राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को ट्विट टैग करते हुए मदद करने की मांग की. जिसके बाद जजपा नेता विजय सांगवान ने पशुपालकों को दादरी के गांव मंदोला के खेतों में शरण दी और पूरे मामले को लेकर पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन व विधायक सोमबीर सांगवान सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया.
पढ़ें: SPECIAL: पैरों में पड़ गए छाले फिर भी Corona को हराने का ठाना है...
विधायक ने दिया एक महीने का खाना
विधायक सोमबीर सांगवान गांव मंदोला में पशुपालकों से मिले और उनको खाने के लिए एक माह का राशन कीट दी. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पशुपालकों को क्वांरटाइन करने और चारे-खाने की व्यवस्था के लिए बात की. उन्होंने पशुपालकों को मास्क और सैनिटाइजर देते हुए कोरोना से बचाव बारे सोशल डिस्टेंस में रहने बारे जागरूक भी किया.
विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि फिलहाल गायों को जजपा नेता विजय सांगवान और पूर्व सरपंच संजय मंदोला के सहयोग से खेतों में शरण दी गई है. वो पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन होने के नाते मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों से बात कर हरियाणा में जितने भी पशुपालक गायों को लेकर रूके हुए हैं, उनके चारे के साथ-साथ खाने-पीने का प्रबंध करने की बात की.