जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर राजधानी जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी होने लगी है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने आरयूएचएस, जयपुरिया और ईएसआई अस्पताल के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन को भी डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर में बदलने का निर्णय लिया है, ताकि मरीजों का इलाज हो सके.
पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग और निजी चिकित्सालयों के तालमेल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
इसे लेकर आज सवाई मानसिंह अस्पताल में एक बैठक भी आयोजित की गई. जिसके बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पताल के चरक भवन को कोविड सेंटर में बदलने के आदेश किए हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने चरक भवन में संबंधित सभी विभाग के एचओडी को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द चरक भवन में भर्ती मरीजों को शिफ्ट करें. ऐसे में चरक भवन में भर्ती मरीजों को अस्पताल में बनाए गए डे केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है और अस्पताल के चरक भवन में बनाए गए कोविड डेडीकेटेड सेंटर के नोडल ऑफिसर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसएस राणावत को नियुक्त किया है.