ETV Bharat / city

युवा आक्रोश रैली में बदले मौसम ने कांग्रेस नेताओं की बढ़ाई चिंता, बदला मौसम बना भाषण का मुख्य बिंदु - Rajasthan News

प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में नेताओं के भाषण का केंद्र बिंदु रैली के दौरान बदला मौसम रहा. इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो इस बदले मौसम को भगवान शिव का जलाभिषेक बता दिया.

युवा आक्रोश रैली, Revenge Weather During Rally
रैली के दौरान बदला मौसम
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने रैली में आए युवाओं को संबोधित किया. लेकिन इन नेताओं के भाषण का केंद्र बिंदु रैली के दौरान बदला मौसम रहा. वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो इस बदले मौसम को भगवान शिव का जलाभिषेक बता दिया.

युवा आक्रोश रैली में बदला मौसम बना भाषण का मुख्य बिंदु

कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की शुरुआत की. इस रैली के बाद राहुल गांधी देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की आक्रोश रैली करेंगे और युवाओं को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जागरूक करेंगे. लेकिन मंगलवार को जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे तो अचानक गुलाबी नगरी की फिजाओं में बदलाव आ गया.

पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही हैः राहुल गांधी

मौसम ने राहुल गांधी का स्वागत कर दिया हैः खाचरियावास

रैली के दौरान अचानक मौसम बदल गया, आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. ऐसे में मंच पर आने वाले वक्ताओं के भाषण का केंद्र बिंदू बदला मौसम हो गया. बता दें कि जो भी नेता मंच पर आए, उसने मौसम के साथ अपने नेता राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ गए. रैली में सबसे पहले बोलने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राहुल गांधी को आश्वस्त किया की अब युवा जाग गया है. उन्होंने कहा कि मौसम ने आपका स्वागत कर दिया है.

ये बारिश नहीं भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक हैः अशोक चांदना

खाचरियावास के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने तो बदले मौसम पर यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी शिव भक्त हैं और ये बारिश नहीं भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक है.

मौसम बदल रहा है, समय भी बदलेगाः पायलट

रैली को संबोधित करने डिप्टी सीएम सचिन पायलट आए तो उन्होंने भी कहा कि आज कांग्रेस कमेटी ने युवा आक्रोश रैली रखी है, जिस प्रकार आर्थिक प्रहार युवाओं पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को जोड़ने के लिए राहुल गांधी यहां आए हैं, जिससे पूरे राजस्थान में संदेश जाएगा कि हम युवाओं के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद टूटेगी. कांग्रेस का राज लाने के लिए सभी युवाओं ने हमें वोट दिया था और हमारा फर्ज है इनके लिए आवाज उठाए. पायलट ने कहा कि आज मौसम बदल रहा है, समय भी बदलेगा.

सीएए और एनआरसी लागू होने वाला नहीं हैः गहलोत

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार जो सीएए, एनआरसी और एनपीआर लेकर आई है, ये तमाम खोखली बातें हैं और इम्प्रेक्टिकल हैं. उन्होंने कहा कि असम हमारे सामने उदाहरण है. ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए और देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर बातें करने लगे हैं.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने रैली में आए युवाओं को संबोधित किया. लेकिन इन नेताओं के भाषण का केंद्र बिंदु रैली के दौरान बदला मौसम रहा. वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो इस बदले मौसम को भगवान शिव का जलाभिषेक बता दिया.

युवा आक्रोश रैली में बदला मौसम बना भाषण का मुख्य बिंदु

कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की शुरुआत की. इस रैली के बाद राहुल गांधी देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की आक्रोश रैली करेंगे और युवाओं को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जागरूक करेंगे. लेकिन मंगलवार को जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे तो अचानक गुलाबी नगरी की फिजाओं में बदलाव आ गया.

पढ़ें- युवाओं को रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही हैः राहुल गांधी

मौसम ने राहुल गांधी का स्वागत कर दिया हैः खाचरियावास

रैली के दौरान अचानक मौसम बदल गया, आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदा-बांदी होने लगी. ऐसे में मंच पर आने वाले वक्ताओं के भाषण का केंद्र बिंदू बदला मौसम हो गया. बता दें कि जो भी नेता मंच पर आए, उसने मौसम के साथ अपने नेता राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ गए. रैली में सबसे पहले बोलने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राहुल गांधी को आश्वस्त किया की अब युवा जाग गया है. उन्होंने कहा कि मौसम ने आपका स्वागत कर दिया है.

ये बारिश नहीं भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक हैः अशोक चांदना

खाचरियावास के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने तो बदले मौसम पर यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी शिव भक्त हैं और ये बारिश नहीं भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक है.

मौसम बदल रहा है, समय भी बदलेगाः पायलट

रैली को संबोधित करने डिप्टी सीएम सचिन पायलट आए तो उन्होंने भी कहा कि आज कांग्रेस कमेटी ने युवा आक्रोश रैली रखी है, जिस प्रकार आर्थिक प्रहार युवाओं पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को जोड़ने के लिए राहुल गांधी यहां आए हैं, जिससे पूरे राजस्थान में संदेश जाएगा कि हम युवाओं के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद टूटेगी. कांग्रेस का राज लाने के लिए सभी युवाओं ने हमें वोट दिया था और हमारा फर्ज है इनके लिए आवाज उठाए. पायलट ने कहा कि आज मौसम बदल रहा है, समय भी बदलेगा.

सीएए और एनआरसी लागू होने वाला नहीं हैः गहलोत

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार जो सीएए, एनआरसी और एनपीआर लेकर आई है, ये तमाम खोखली बातें हैं और इम्प्रेक्टिकल हैं. उन्होंने कहा कि असम हमारे सामने उदाहरण है. ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए और देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर बातें करने लगे हैं.

Intro:
Note:- इस खबर की सभी बाइट मेल से भेजी गई , रैली के शॉर्ट्स लाइव यू से भेजे हुए है काम ले ले।

राहुल गाँधी की आक्रोश रैली में बदले मौसम ने कांग्रेस नेताओं की बढ़ाई चिंता , बदला मौसम बना भाषण का मुख्य बिंदु

एंकर :- प्रदेश कांग्रेस की से आज गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ , इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट , यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने रैली में आये युवाओं को सम्भोधित किया लेकिन इन नेताओं के भाषण का केंद्र बिंदु रैली के दौरान बदले मौसम रहा , फिर सचिन पायलट हो या प्रताप सिंह यहाँ तक की यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो इस बदले मौसम को भगवान् शिव का जला अभिषेक बता दिया ,

VO:1:- कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज गुलाबी नगरी जयपुर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की शुरुआत की , इस रैली के बाद राहुल गाँधी देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरहं की आक्रोश रैली करेंगे और युवाओं केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जागरूक करेंगे , लेकिन आज जैसे ही राहुल गाँधी मंच पर पहुंचे तो अचानक गुलाबी नगरी की फिजाओं में बदलाव आ गया , अचानक मौसम बदल गया , आसमान बादल छा गए और हलकी बूंदी बांदी होने लगी , ऐसे में मंच आने वाले वक्ताओं के भाषण का केंद्र बिंदु बदला मौसम हो गया , जो भी नेता मंच पर आया उसने मौसम के साथ अपने नेता राहुल गाँधी की तारीफ में कसीदे पढ़े गए , चलिए सबसे पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और गहलोत सरकार कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास से शुरू करते है , रैली में सबसे पहले बोलने आये खाचरिवास ने राहुल गाँधी आश्वस्त किया की अब युवा जाग गया है मौसम ने आप का स्वागत क्र दिया है , खाचरिवास के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना ने तो बदले मौसम कह दिया की ये राहुल गाँधी शिव भक्त है और ये बारिश नहीं भगवान् शिव शंकर का जला अभिषेक है।

बाइट :- प्रताप सिंह खाचरिवास - जिला अध्यक्ष और परिवहन मंत्री

बाइट :-अशोक चांदना - यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और खेल मंत्री

VO:2:- रैली को सम्भोधित करने डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी आये तो उन्होंने भी कहा कि आज कांग्रेस कमेटी ने युवा आक्रोश रैली रखी है , जिस प्रकार आर्थिक प्रहार युवाओं पर किया जा रहा है।, दिल्ली मे राजनीति करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता , नौजवानों को जोड़ने के लिए राहुल गांधी यहां आए हैं ,जिससे पूरे राजस्थान में संदेश जाएगा कि हम युवाओं के साथ हैं , दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद टूटेगी , कांग्रेस का राज लाने के लिए सभी युवाओं ने हमें वोट दिया था , हमारा फर्ज है इनके लिए आवाज उठांए , आज मौसम बदल रहा है ... समय भी बदलेगा , वहीँ सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि नागरिकता अधिनियम ये लोग नागरिकता अधिनियम लेकर के आए हैं , किस प्रकार से ये एनआरसी की बात करते हैं, ये तमाम खोखली बातें हैं, इम्प्रेक्टिकल हैं , असम हमारे सामने उदाहरण है , ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए, देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर के बातें करने लगे हैं।

बाइट :- सचिन पायलट - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री

बाइट :-अशोक गहलोत - मुख्यमंत्री

VO:3 :- बहरहाल गनीमत ये रही की मौसम तो बदला लेकिन हलकी बूंदा बांदी के साथ फिर से धुप खिल गई , लेकिन जिस तरहं से राहुल गाँधी मंच पर पहुंचे और मौसम बदला और बारिश की हलकी बुँदे शुरू उसने एक बार के लिए कांग्रेस नेताओं की चिंता की लकीरे बढ़ा दी थी , एक और तो उम्मीद से कम लोग इस रैली में पहुंचे और कहीं रही सही कसर बदला हुआ मौसम पूरी नहीं कर दे , शायद यही वजह थी नेताओं का भाषण मौसम के केंद्रित करता हुआ था ही साथ ही रैली में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ये भी अपील कर रहा था की तेज बारिश भी आये तो राहुल गाँधी के भक्षण तक डेट रहना है ...

जयपुर से Etv भारत के लिए सहयोगी विजेंद्र के साथ जसवंत सिंह Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.