जयपुर. जयपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं के कारण यात्रियों को राहत देने के लिए गाड़ी संख्या 19707/19708 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल अरावली एक्सप्रेस का अजमेर से जयपुर के मध्य स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है.
वहीं बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का अजमेर से जयपुर के बीच स्टेशनों पर ठहराव होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते 27 अगस्त तक कई रेल सेवाएं रद्द की गई है, जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक हाई अलर्ट...एयरपोर्ट प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
इस समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल का ठहराव दिया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य होने से यात्रियों को दो नए प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध होंगे.