जयपुर. प्रदेश में महिला अपराधों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महिला अपराधों के मामलों को लेकर कई बार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. महिला अपराध के प्रति असंवेदनशीलता के चलते चंदवाजी थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी और एक एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है.
चंदवाजी थाना अधिकारी जितेंद्र गंगवानी और सहायक उप निरीक्षक दयाल सिंह को जयपुर रेंज आईजी ने लाइन हाजिर किया है. महिला अपराध के प्रति असंवेदनशीलता बरतने के मामले में आईजी ने डीकॉय ऑपरेशन के तहत हुई कार्रवाई के दौरान दोषी पाए जाने पर लाइन हाजिर किया है.
पढ़ें: महिला DSP के साथ छेड़खानी, दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप
जयपुर रेंज आईजी संजय श्रोत्रिय के अनुसार चंदवाजी थाने में महिला अपराध से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाने के लिए डिकोय ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान चंदवाजी थाना अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. महिला परिवादी के साथ उचित व्यवहार नहीं करते हुए असंवेदनशीलता (Insensitive behavior with woman in police station) बरती गई. इस पूरे मामले को लेकर विभागीय कार्रवाई की गई है.