जयपुर. आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक विस्तार का काम शुरू हो चुका है. पार्टी प्रमुख कार्यकर्ता चंद्रमुखी रेपसवाल को आम आदमी पार्टी जयपुर शहर महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा की अनुशंसा पर महिला विंग ने यह घोषणा की है.
महिला विंग की प्रदेश प्रभारी नीलम क्रांति ने चंद्रमुखी रेपसवाल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि महिलाओं के उत्थान और विकास सहित बस्तियों में विभिन्न महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही चंद्रमुखी रेपसवाल अब पार्टी की जयपुर शहर महिला विंग को मजबूत करने का काम करेंगी. नीलम क्रांति के अनुसार चंद्रमुखी पिछले 6 महीनों से पार्टी में लगातार सक्रियता के साथ काम कर रही हैं. वह एक जुझारू कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता भी हैं. नीलम क्रांति ने नव-नियुक्त जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 15 दिनों के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन करें.
यह भी पढ़ेंः कोरोना Reports को लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा
चंद्रमुखी की नियुक्ति पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा, अजमेर संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, शहर महिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, रजनी अग्रवाल, कविता अग्रवाल सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने चंद्रमुखी रेपसवाल को बधाई दी है.