नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रोहिणी सर्कल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का अब तक का सबसे महंगा चालान काटा गया है. राजस्थान नंबर की गाड़ी का इतनी बड़ी रकम का चालान कटने से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है. मंगलवार शाम होते-होते ही चालान की यह तस्वीर खासी वायल हो रही है.
गौरतलब है कि 1 सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है. नई दिल्ली में यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई है और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई-कई हजारों के चालान भी काटे गए हैं. लेकिन जो चालान रोहिणी सर्कल में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. चालान की रकम सुनकर भी लोग हैरान हो रहे हैं. एक ट्रक की ओवरलोड का चालान करीब डेढ लाख रुपए.
पढे़ंः बहरोड़ थाना मामला: पपला गुर्जर के तीनों साथी दो दिन की पुलिस रिमांड पर
दरअसल 5 सितंबर को रोहिणी सर्कल में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक राजस्थान नंबर की ट्रक जोकि ओवरलोड था. वहां से गुजरा और पुलिस वालों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया. गाड़ी का नंबर RJO7GD-0237 है. चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक लोड़िंग के चलते यातायात पुलिस द्वारा ₹1,40,700 का चालान बनाया गया. चालान सोमवार को काटा गया था लेकिन मंगलवार शाम होते-होते हर किसी के मोबाइल में वायरल हो गया.