ETV Bharat / city

राजस्थान के ट्रक का दिल्ली कोर्ट में 1.41 लाख रुपए का चालान

दिल्ली के रोहिणी सर्कल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक के 1 लाख 41 हजार 700 रुपए का चालान कटने की फोटो वायरल हो रही है. यह चालान ओवल लोडिंग के चलते 5 सितंबर को काटा गया था.

1 लाख 41 हजार 700 रुपए का चालान, RJ070235 rajasthan truck challan
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रोहिणी सर्कल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का अब तक का सबसे महंगा चालान काटा गया है. राजस्थान नंबर की गाड़ी का इतनी बड़ी रकम का चालान कटने से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है. मंगलवार शाम होते-होते ही चालान की यह तस्वीर खासी वायल हो रही है.

पढे़ंः स्पेशल स्टोरी : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर 'माइम आर्ट' के जरिये समझिए 'निराशा के पल'...जिंदगी से कभी हार मत मानिए

गौरतलब है कि 1 सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है. नई दिल्ली में यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई है और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई-कई हजारों के चालान भी काटे गए हैं. लेकिन जो चालान रोहिणी सर्कल में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. चालान की रकम सुनकर भी लोग हैरान हो रहे हैं. एक ट्रक की ओवरलोड का चालान करीब डेढ लाख रुपए.

पढे़ंः बहरोड़ थाना मामला: पपला गुर्जर के तीनों साथी दो दिन की पुलिस रिमांड पर

दरअसल 5 सितंबर को रोहिणी सर्कल में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक राजस्थान नंबर की ट्रक जोकि ओवरलोड था. वहां से गुजरा और पुलिस वालों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया. गाड़ी का नंबर RJO7GD-0237 है. चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक लोड़िंग के चलते यातायात पुलिस द्वारा ₹1,40,700 का चालान बनाया गया. चालान सोमवार को काटा गया था लेकिन मंगलवार शाम होते-होते हर किसी के मोबाइल में वायरल हो गया.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रोहिणी सर्कल में राजस्थान नंबर के एक ट्रक का अब तक का सबसे महंगा चालान काटा गया है. राजस्थान नंबर की गाड़ी का इतनी बड़ी रकम का चालान कटने से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है. मंगलवार शाम होते-होते ही चालान की यह तस्वीर खासी वायल हो रही है.

पढे़ंः स्पेशल स्टोरी : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर 'माइम आर्ट' के जरिये समझिए 'निराशा के पल'...जिंदगी से कभी हार मत मानिए

गौरतलब है कि 1 सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है. नई दिल्ली में यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई है और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई-कई हजारों के चालान भी काटे गए हैं. लेकिन जो चालान रोहिणी सर्कल में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. चालान की रकम सुनकर भी लोग हैरान हो रहे हैं. एक ट्रक की ओवरलोड का चालान करीब डेढ लाख रुपए.

पढे़ंः बहरोड़ थाना मामला: पपला गुर्जर के तीनों साथी दो दिन की पुलिस रिमांड पर

दरअसल 5 सितंबर को रोहिणी सर्कल में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक राजस्थान नंबर की ट्रक जोकि ओवरलोड था. वहां से गुजरा और पुलिस वालों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया. गाड़ी का नंबर RJO7GD-0237 है. चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक लोड़िंग के चलते यातायात पुलिस द्वारा ₹1,40,700 का चालान बनाया गया. चालान सोमवार को काटा गया था लेकिन मंगलवार शाम होते-होते हर किसी के मोबाइल में वायरल हो गया.

Intro:दिल्ली के रोहिणी सर्कल में कटा ₹140700 का चालान रमी सर्किल का अब तक का सबसे महंगा चालान राजस्थान नंबर की गाड़ी का कटा ₹140700 का चालान इतनी बड़ी रकम का चालान कटने से लोगों के बीच में बने चर्चा का विषय मंगलवार शाम होते होते लगभग पूरी उत्तरी भारत में वायरल हुई चालान की फोटो

Body:1 सितंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान दरों में कई गुना का इजाफा हुआ है इसके लाभ होते ही यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं इस दौरान कई जगहों पर लोगों के कई कई हजारों के चालान काटे गए लेकिन जो चालान रोहिणी सर्कल में काटा गया वह सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है जी हां चालान के दाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे एक ट्रक की ओवरलोड का चालान ₹140700 का काटा क्या रोनी सर कल का अब तक का सबसे महंगा चालान है दरअसल रानी सर्कल में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक राजस्थान नंबर की ट्रक जोकि ओवरलोड थी वहां से गुजरी और पुलिस वालों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया गाड़ी का नंबर RJO7GD-0237 है जोकि ओवरलोड होकर दिल्ली की सड़कों से गुजर रही थी रोहिणी सर्कल में चेकिंग के दौरान जब इस गाड़ी को रुकवाया गया तो गाड़ी इतनी ओवरलोड थी कि इस का चालान ₹140700 का बना ... चालान कटने के बाद सही रकम इतनी मोटी थी कि यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और मंगलवार शाम होते-होते यह फोटो पूरी दिल्ली में वायरल हो गई जिसके बाद से रोहिणी सर्कल और साथ ही साथ आसपास के इलाकों में यह चालान की फोटो हर किसी के मोबाइल में मिली और लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गईConclusion:₹140700 का चालान जो कोई भी सुन रहा है वह हैरान हो रहा है और इतनी बड़ी रकम चालान की रकम सुनकर अब हर किसी को सड़क पर निकलने में डर बन जाए क्योंकि यातायात नियमों में बदलाव होने के बाद से बताया पुलिस इस कदर सख्त है लोगों में भी चालान चलो बना हुआ है
Last Updated : Sep 11, 2019, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.