जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं जयपुर का रामगंज क्षेत्र कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. ऐसे में जहां प्रदेश की चिकित्सा विभाग की टीम स्थिति नियंत्रण करने में लगी हुई है तो वहीं केंद्र ने भी अब एक टीम रामगंज क्षेत्र के लिए भेजी है.
पढ़ेंः राजधानी के ब्रह्मपुरी और मालपुरा गेट इलाके में भी लगा कर्फ्यू, पूरा इलाका सील
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की ओर से देश के उन क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन किया गया है जो कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. इसी के तहत जयपुर के रामगंज क्षेत्र के लिए भी एक टीम केंद्र की ओर से भेजी गई है जो आज इस क्षेत्र का दौरा कर सकती है.
पढ़ेंः रामगंज में रैपिड टेस्टिंग किट से होगी 5 हजार लोगों की जांच
इसमें केंद्र से एडिशनल सेक्रेटरी संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस शामिल है. यह टीम रामगंज क्षेत्र के अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा कर सकती है उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपी जाएगी.