जयपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के नियंत्रण और मुकाबला करने में पूरी दुनिया में अग्रणी स्थान कायम किया है. जिसके चलते इस महामारी का प्रकोप अन्य देशों के मुकाबले भारत में कम हुआ है. समय पर लाॅकडाउन लगाने, 'ताली-थाली बजाकर' और 'दीया जलाकर' सकारात्मक ऊर्जा का संचार और कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन का काम किया, जिसका पूरी दुनिया ने अनुसरण भी किया है.
शेखावत राजस्थान भाजपा के स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों महापौर, उपमहापौर, सभापति, उपसभापति, पूर्व अध्यक्ष और समितियों के चेयरमैनों से वर्चुअल संवाद रैली के माध्यम से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है. यह भी पीएम मोदी का अच्छे राजनायिक संबंधों का नतीजा है, जिसके चलते पहले पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद के भी दांत हमने खट्टे किए है. उन्होंने कहा कि चीन को जवाब तो हिंदुस्तान की 139 करोड़ जनता दो मिनट में दे सकती है. चीनी सामानों का बहिष्कार लोगों ने खुद ही चालू कर दिया है.
पढ़ें- किरोड़ी लाल खाली कर रहे सरकारी आवास...अब राजवी की बारी
शेखावत ने कहा कि भाजपा राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार से ज्यादा राहत सामग्री और उपकरण समाज सेवा के नाते उपलब्ध करवा कर साबित कर दिया है कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा में सदा ही अग्रणी हैं. वर्चुअल संवाद रैली को संबोधित करते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य की जनता से दुराभाव का व्यवहार कर रही है.
वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भाजपा शासन में शुरू की गई अन्नपूर्णा योजना को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार की ओर से किए हुए कार्यों को अशोक गहलोत अगर ठीक से चला पाते तो कोरोना काल में नागरिकों को अच्छी राहत उपलब्ध होती. फिर भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गली-मौहल्ले में मानव सेवा, भोजन, सैनिटाइजर और मास्क जनता को उपलब्ध करवाकर अपना कर्तव्य निभाया है.
पढ़ें- महाराणा प्रताप और हल्दी घाटी को लेकर उपजे विवाद में सामने आए RBSE अध्यक्ष, जानिए क्या कहा...
वर्चुअल संवाद रैली का संचालन करते हुए जयपुर नगर निगम के पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व और निर्देश में भाजपा कार्यालय को राहत कैंप का रूप दे दिया गया था. समय पर निर्देश पत्रक जारी कर सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना टास्क दिए गए और कार्यकर्ताओं ने भी पूरी लगन के साथ मानव सेवा, भोजन, सामुदायिक रसोई, गाय को चारा तक वितरित किया.
इस दौरान चैमूं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष आशिष दुसाद ने संकल्प वाचन किया. जबकि कोटा की उपमहापौर सुनिता व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस संवाद में राजस्थान के 8 संभागों से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.