ETV Bharat / city

MBC आरक्षण पर आंदोलन की सुगबुगाहट...मेघवाल बोले- ये प्रदेश सरकार में सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:26 PM IST

राजस्थान में MBC आरक्षण को लेकर आंदोलन की चर्चा पर BJP नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बयान दिया है. मेघवाल ने इसका ठीकरा गहलोत सरकार के अंदर चल रही गुटबाजी पर फोड़ा है.

राजस्थान में MBC आरक्षण, Rajasthan hindi news
MBC आरक्षण को लेकर अर्जुन मेघवाल का बयान

जयपुर. प्रदेश में एमबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर को पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है, लेकिन एमबीसी आरक्षण से जुड़े इस पूरे प्रकरण को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार में दो खेमों की लड़ाई का नतीजा बताते हैं.

MBC आरक्षण आंदोलन को लेकर अर्जुन मेघवाल का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अर्जुन राम मेघवाल से MBC आरक्षण का समाज को लाभ नहीं मिलने पर आंदोलनरत गुर्जर समाज के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने इसका ठीकरा भी प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही गुटबाजी पर फोड़ दिया. मेघवाल ने कहा कि ये प्रदेश में बने सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है. उनके अनुसार एक केंद्र का तो यही विषय है, जबकि दूसरा केंद्र अभी ये बता रहा है कि हमने इतनी घोषणाएं पूरी कर दी, इतने वादे पूरे कर दिए, जबकि अभी ना तो कोई चुनाव है और ना किसी ने सरकार से पूछा कि कितनी घोषणा पूरी हुई. वहीं, दूसरे केंद्र से जुड़े नेता कहते हैं कि जिन वादों को करके हम सत्ता में आए, वो अधूरे हैं. मेघवाल के अनुसार यह जो कुछ चल रहा है, ये भी उसी का नतीजा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर की 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम कमेटी को सौंपे गए, 4:30 बजे तक लग जाएगी मुहर

बता दें कि गुर्जर सहित पांच जातियों को राजस्थान में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाना था, लेकिन समाज का ये आरोप है कि इसका पूरा लाभ समाज से जुड़े युवाओं को नहीं मिल रहा. बैकलॉग की भर्ती को भी निकाले जाने की मांग की जा रही है.

साथ ही पिछले दिनों हुए आंदोलन में शामिल लोगों से कैसे हटाए जाने और उन्हें स्थाई नियुक्तियां दी जाने सहित कई मांगे भी हैं, लेकिन जिस तरह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जवाब आया, वो समाज से जुड़े इस आंदोलन को भी सियासी रंग देने में जुटे हैं. एमबीसी में शामिल जातियों की मांग एमबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाना भी है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार का विषय है.

जयपुर. प्रदेश में एमबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर को पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है, लेकिन एमबीसी आरक्षण से जुड़े इस पूरे प्रकरण को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार में दो खेमों की लड़ाई का नतीजा बताते हैं.

MBC आरक्षण आंदोलन को लेकर अर्जुन मेघवाल का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अर्जुन राम मेघवाल से MBC आरक्षण का समाज को लाभ नहीं मिलने पर आंदोलनरत गुर्जर समाज के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने इसका ठीकरा भी प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही गुटबाजी पर फोड़ दिया. मेघवाल ने कहा कि ये प्रदेश में बने सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है. उनके अनुसार एक केंद्र का तो यही विषय है, जबकि दूसरा केंद्र अभी ये बता रहा है कि हमने इतनी घोषणाएं पूरी कर दी, इतने वादे पूरे कर दिए, जबकि अभी ना तो कोई चुनाव है और ना किसी ने सरकार से पूछा कि कितनी घोषणा पूरी हुई. वहीं, दूसरे केंद्र से जुड़े नेता कहते हैं कि जिन वादों को करके हम सत्ता में आए, वो अधूरे हैं. मेघवाल के अनुसार यह जो कुछ चल रहा है, ये भी उसी का नतीजा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर की 3 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम कमेटी को सौंपे गए, 4:30 बजे तक लग जाएगी मुहर

बता दें कि गुर्जर सहित पांच जातियों को राजस्थान में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाना था, लेकिन समाज का ये आरोप है कि इसका पूरा लाभ समाज से जुड़े युवाओं को नहीं मिल रहा. बैकलॉग की भर्ती को भी निकाले जाने की मांग की जा रही है.

साथ ही पिछले दिनों हुए आंदोलन में शामिल लोगों से कैसे हटाए जाने और उन्हें स्थाई नियुक्तियां दी जाने सहित कई मांगे भी हैं, लेकिन जिस तरह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जवाब आया, वो समाज से जुड़े इस आंदोलन को भी सियासी रंग देने में जुटे हैं. एमबीसी में शामिल जातियों की मांग एमबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाना भी है, जो सीधे तौर पर केंद्र सरकार का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.