जयपुर. राजधानी में मेट्रो की सुरक्षा को लेकर केन्द्र सरकार ने अलर्ट जारी किया हैं. पाकिस्तानी हैकर्स से जयपुर मेट्रो को सायबर अटैक का खतरा जताया जा रहा हैं. सायबर हमले से बचने के लिए केंद्र सरकार ने जयपुर मेट्रो को अपनी सायबर सिक्योरिटी अपडेट करने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि मेट्रो प्रशासन ने एक्सपर्ट की मदद से सायबर एडवाइजरी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि मेट्रो प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि यह अलर्ट देश के सभी मेट्रो प्रशासन को जारी किया है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान कभी सीजफायर उल्लंघन कर रहा हैं तो वहीं अब सायबर हमले कर दहशत फैलाने का काम कर रहा हैं.
हाल ही में देश की सुरक्षा एजेन्सियों को मेट्रो की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मिला हैं. सायबर हमले के माध्यम से मेट्रो के ऑपरेटिंग सिस्टम को डेमेज कर बड़ा हमला करने की तैयारी हैं. केन्द्र सरकार से जयपुर मेट्रो को मिले इनपुट के अनुसार माने तो केन्द्र सरकार नें जयपुर मेट्रो रेल प्रशासन को एडवाइजरी बनाने के निर्देश दिए हैं. मेट्रो को सायबर हमले से बचाव के लिए एडवाइजरी मांगी गई हैं.
जयपुर मेट्रो डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि जयपुर सहित देशभर के विभिन्न मेट्रो को केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इसके संबंध में साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी मांगी गई है. इस मामले में साइबर एक्सपर्ट से बात की गई तो उनका मानना है कि मेट्रो के क्या रनिंग सिस्टम है और नेटवर्किंग कैसी है उसके आधार पर एनालिसिस करने के बाद एडवाइजरी दे पाएंगे. जिस तरह से अपराधी अपडेट होते रहते हैं उसी तरह से मेट्रो के सिक्योरिटी सिस्टम को भी अपडेट करना पड़ता है.
पढ़ें- जयपुर: बजाज नगर थाने की बड़ी कार्रवाई, 300 किलो सिंथेटिक मावा किया जब्त
साइबर एक्सपर्ट की माने तो ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट और इंट्रानेट के जरिए रन होता है. हैकर्स इंटरनेट से रन होने वाले सिस्टम में आसानी से दाखिल हो सकते हैं. ऐसे हैकर्स कम्प्यूटर नेटवर्क सिस्टम में ट्रोजन फाइल इंस्टॉल करके कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं और ट्रेनों को गलत दिशा में भटका भी सकते हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल में पाकिस्तानी हैकर्स नें 25 सरकारी वेबसाइट्स हैक किया हैं.
सायबर अलर्ट को लेकर केंद्र सरकार से मिले अलर्ट के बाद जयपुर मेट्रो की सुरक्षा बढा दी गई हैं. बाहरी सुरक्षा में बढोत्तरी करने के साथ-साथ साईबर अटैक को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी भी बनाने के टेक्निकल डिपार्टमेंट को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं.