ETV Bharat / city

कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की एडवाइजरी, होली समारोह को करें नजरअंदाज

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 7:29 PM IST

चीन से निकलकर दुनिया भर में सनसनी फैलाने वाले कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को होली समारोह से लोगों को दूर रखने की सलाह दी है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों से कोरोना वायरस को लेकर फीडबैक लिया.

Central government advisory,  corona virus
कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की एडवाइजरी

जयपुर. केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार गैदरिंग वाले प्लेस से बचने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही 3 दिन बाद होने वाले होली फेस्टिवल को भी नजरअंदाज करने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में बताया गया है कि लोग होली के अवसर पर विभिन्न तरह के रंगारंग समारोह आयोजित करते हैं, इससे बचना चाहिए, साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की एडवाइजरी

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, दुबई से आए हैं दोनों यात्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की वीसी

दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों से कोरोना वायरस को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जो इटालियन और इराक से आए टूरिस्ट पहले से ही राजस्थान में घूम रहे हैं या जयपुर में कई टूरिस्ट पैलेस पर जो घूम रहे हैं, उन पर किस तरह की कदम उठाए जाने चाहिए या फिर उन्हें ट्यूरिस्ट पैलेस पर जाने से रोक देना चाहिए.

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उनमें अगर कोई भी कोरोना से जुड़ा नहीं है तो उन्हें ट्यूरिस्ट पैलेस पर जाने से नहीं रोके, बस उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दें, साथ ही विभाग की तरफ से उनके ऊपर नजर रखी जाए.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की पहल, अब हर पर्यटक की होगी जांच

होली समारोह को नजरअंदाज करने की सलाह

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद में बताया कि केंद्र सरकार ने एडवाइजरी के जरिए लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने और प्रदेश सरकार को होली समारोह को नजरअंदाज करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की जा रही स्क्रीनिंग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी गई है.

267 में से 265 सैंपल नेगेटिव

बता दें कि प्रदेश में अब तक 310 संदिग्ध पाए गए हैं. जिनमें से 267 के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 265 सैंपल नेगेटिव आए हैं. इटालियन दंपति के अलावा सभी सैंपल नेगेटिव है. इसमें विधानसभा से 3 विधायकों की भी सैंपल लिए गए थे, वह भी नेगेटिव आए हैं.

पढ़ें: भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कराई कोरोना की जांच, तो चिकित्सा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

इटालियन दंपति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव

गौरतलब है कि इटालियन दंपति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर आ गई है. इटालियन नागरिक राजस्थान के जिन- जिन शहरों में गए और जिन जिन लोगों के संपर्क में है, उन सभी को चिन्हित करके स्वास्थ विभाग की तरफ से इन के सैंपल लिए गए. साथ ही उन सभी लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जो इन इटालियन दंपत्ति के संपर्क में थे, हालांकि अच्छी बात है कि अब तक इटालियन दंपति के अलावा किसी भी तरह का कोई केस पॉजिटिव सामने नहीं आया है. अब तक लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं.

जयपुर. केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार गैदरिंग वाले प्लेस से बचने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही 3 दिन बाद होने वाले होली फेस्टिवल को भी नजरअंदाज करने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में बताया गया है कि लोग होली के अवसर पर विभिन्न तरह के रंगारंग समारोह आयोजित करते हैं, इससे बचना चाहिए, साथ ही एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार की एडवाइजरी

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, दुबई से आए हैं दोनों यात्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की वीसी

दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों से कोरोना वायरस को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जो इटालियन और इराक से आए टूरिस्ट पहले से ही राजस्थान में घूम रहे हैं या जयपुर में कई टूरिस्ट पैलेस पर जो घूम रहे हैं, उन पर किस तरह की कदम उठाए जाने चाहिए या फिर उन्हें ट्यूरिस्ट पैलेस पर जाने से रोक देना चाहिए.

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उनमें अगर कोई भी कोरोना से जुड़ा नहीं है तो उन्हें ट्यूरिस्ट पैलेस पर जाने से नहीं रोके, बस उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दें, साथ ही विभाग की तरफ से उनके ऊपर नजर रखी जाए.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की पहल, अब हर पर्यटक की होगी जांच

होली समारोह को नजरअंदाज करने की सलाह

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद में बताया कि केंद्र सरकार ने एडवाइजरी के जरिए लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने और प्रदेश सरकार को होली समारोह को नजरअंदाज करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की जा रही स्क्रीनिंग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी गई है.

267 में से 265 सैंपल नेगेटिव

बता दें कि प्रदेश में अब तक 310 संदिग्ध पाए गए हैं. जिनमें से 267 के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 265 सैंपल नेगेटिव आए हैं. इटालियन दंपति के अलावा सभी सैंपल नेगेटिव है. इसमें विधानसभा से 3 विधायकों की भी सैंपल लिए गए थे, वह भी नेगेटिव आए हैं.

पढ़ें: भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कराई कोरोना की जांच, तो चिकित्सा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

इटालियन दंपति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव

गौरतलब है कि इटालियन दंपति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर आ गई है. इटालियन नागरिक राजस्थान के जिन- जिन शहरों में गए और जिन जिन लोगों के संपर्क में है, उन सभी को चिन्हित करके स्वास्थ विभाग की तरफ से इन के सैंपल लिए गए. साथ ही उन सभी लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जो इन इटालियन दंपत्ति के संपर्क में थे, हालांकि अच्छी बात है कि अब तक इटालियन दंपति के अलावा किसी भी तरह का कोई केस पॉजिटिव सामने नहीं आया है. अब तक लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.