जयपुर. प्रदेश में शनिवार को चांद का दीदार नहीं हुआ. इस कारण अब ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. ऐसे में रविवार को रमजान महीने का 30 वां और आखिरी रोजा रखा जा रहा है.
सेंट्रल हिलाल कमेटी के संयोजक चीफ काजी (राजस्थान) खालिद उस्मानी ने ऐलान किया है कि ईद-उल-फितर यानी इस्लामी माह शवाल 1441 हिजरी का चांद 23 मई को नजर नहीं आया. इसके चलते अब ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा. राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि ये फैसला हिलाल कमेटी के सभी सदस्यों के मशवरे और रजामंदी से लिया गया है.
वीडियो कॉलिंग के जरिए हुए इस मशवरे में चीफ काजी खालिद उस्मानी, शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी, सैय्यद मुफ्ती वाजिद अल हसन और जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैय्यद अमजद अली शामिल थे. चीफ काजी ने मुसलमानों से सरकारी निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदायगी की अपील भी की है. इन सभी लोगों ने सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने का ऐलान भी किया.
पढ़ें: लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी
बता दें कि शनिवार को मुस्लिम समाज की ओर से सुबह सहरी करके 29 वां रोजा रखा गया. ऐसे में लोग शाम को इफ्तार के समय छतों पर चांद का दीदार करने पहुंचे. लेकिन, उन्हें चांद के दीदार नहीं हुए. ऐसे में हिलाल कमेटी की ओर से सोमवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं, रविवार को 30 वां और आखिरी रोजा रखा जा रहा है.