जयपुर. राजधानी में मंगलवार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती को अलग प्रकार से मनाया गया. इस उपलक्ष्य में हरि मार्ग, रैगर बस्ती, मालवीयनगर जयपुर में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया.
कोरोना के इस संकट में भी सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और इस कोरोना की जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. सेवा भारती कार्यकर्ता रेखा बड़ोतिया और उनके परिवारजन के साथ पड़ोसियों ने पुष्पहार पहनाकर कोरोना की इस जंग में अपनी का भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों का सम्मान किया. साथ ही फल भेंट कर धन्यवाद अर्पित किया और ताली बजाकर अभिनन्दन किया गया.
पाथेय संस्थान द्वारा कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सन्देश सुनने के पश्चात डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कोरोना से लड़ रहे योद्धा स्वछताकर्मी का पाथेय संस्थान मालवीय नगर ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प वर्षा कर सम्मान और अभिनंदन किया.
पढ़ें- कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे सात वचन
पाथेय संस्थान के वरिष्ठ मार्गदर्शक रमाकान्त के नेतृत्व में प्रबन्ध सम्पादक माणकचंद और पाथेय कण के संपादक मण्डल के सदस्य मनोज कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को शॉल ओढाई.
पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
वहीं सह प्रबन्ध सम्पादक ओमप्रकाश ने पुष्प भेंट किए. पुष्प वर्षा के समय कार्यालय प्रमुख मनोज जोशी, राजेन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे. पाथेय भवन में निवास कर रहे ज्योतिरादित्य ने वारियर्स को पाथेय कण का न हिंदु पतितो भवेत अंक भेंट किया.
उपस्थित जनों को माणकचंद द्वारा मिश्री का प्रसाद बाटां गया. इस अवसर सभी ने भारत माता की जय और वन्देमातरम का उदघोष कर कोरोना को हराने का संकल्प लिया.