जयपुर. जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से परकोटे के नौ बाजारों को स्मार्ट बाजार बनाने का काम किया जा रहा है. इसमें किशनपोल बाजार में 1 साल पहले ही स्मार्ट रोड बन चुकी है, जबकि चांदपोल बाजार में एक तरफ रोड बनने का काम पूरा हुआ है.
अब किशनपोल बाजार में आईटी का काम किया जा रहा है. जिसके तहत अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ के बीच करीब 18 सीसीटीवी लगाए गए हैं. ये कैमरे वाहनों की गति के साथ-साथ बाजारों में होने वाले अतिक्रमण पर भी निगरानी रखेंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी.
यह भी पढे़ं- जयपुर के बगरू का राजकीय पशु चिकित्सालय भवन हुआ जर्जर
स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया, कि स्मार्ट बाजार प्रोजेक्ट के तहत आईटी का काम भी होना है. जिसमें सीसीटीवी के अलावा फ्री वाई-फाई और एनवायरमेंट सेंसर भी लगाए जाएंगे. ये काम करीब 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक बाजार में यूटिलिटी डक्ट डालने से लेकर आईटी के काम में तकरीबन 21 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. बावजूद इसके बरामदों, नॉन मोटर व्हीकल लेन और पार्किंग तक में अतिक्रमण देखने को मिलता है. माना जा सकता है, कि अब सीसीटीवी इंस्टॉल होने के बाद इस पर लगाम लगेगी.