ETV Bharat / city

धारदार हथियार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, करतूत सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:57 PM IST

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में धारदार हथियार लेकर (Retired Army Man Attacked neighbour in Jaipur) पड़ोसी पर हमला करने पहुंचे रिटायर्ड फौजी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Retired Army Man Attacked neighbour in Jaipur
जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी पर किया हमला

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में धारदार हथियार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचे रिटायर्ड फौजी (Retired Army Man Attacked neighbour in Jaipur) की करतूत सामने आई है. आपसी कहासुनी के बाद रिटायर फौजी पड़ोस के घर में धारदार कटार लेकर पहुंच गया, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित व्यक्ति ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं.

एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार के मुताबिक पीड़ित संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि घर के पीछे रहने वाले रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. गुरुवार रात को रिटायर फौजी नरेंद्र को समझाया था कि घर की औरतों की तरफ गंदी नजर से नहीं देखे. इस बात को लेकर रिटायर्ड फौजी शुक्रवार सुबह हाथ में धारदार कटार लेकर पीड़ित के घर पहुंच गया. कार से उतरकर कटार लेकर पीड़ित संतोष कुमार पर हमला करने के लिए दौड़ा.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पढ़ें. बहरोड़ में सनकी फौजी ने परिवार पर किया हमला, बेटे को उतारा मौत के घाट

पीड़ित नरेंद्र रिटायर्ड फौजी के हाथ में कटार देख कर चिल्लाने लगा और घर के अंदर घुसकर गेट बंद (Attack on Neighbour in Jaipur) कर लिया. पीड़ित ने मकान का गेट बंद करके जान बचाई. आरोपी रिटायर्ड फौजी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी धमकी देते हुए भाग निकला.

पीड़ित ने शुक्रवार को वैशाली नगर थाने में आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताया है. पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी करतूत कैद हो गई. जिसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में धारदार हथियार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचे रिटायर्ड फौजी (Retired Army Man Attacked neighbour in Jaipur) की करतूत सामने आई है. आपसी कहासुनी के बाद रिटायर फौजी पड़ोस के घर में धारदार कटार लेकर पहुंच गया, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित व्यक्ति ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं.

एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार के मुताबिक पीड़ित संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि घर के पीछे रहने वाले रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. गुरुवार रात को रिटायर फौजी नरेंद्र को समझाया था कि घर की औरतों की तरफ गंदी नजर से नहीं देखे. इस बात को लेकर रिटायर्ड फौजी शुक्रवार सुबह हाथ में धारदार कटार लेकर पीड़ित के घर पहुंच गया. कार से उतरकर कटार लेकर पीड़ित संतोष कुमार पर हमला करने के लिए दौड़ा.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पढ़ें. बहरोड़ में सनकी फौजी ने परिवार पर किया हमला, बेटे को उतारा मौत के घाट

पीड़ित नरेंद्र रिटायर्ड फौजी के हाथ में कटार देख कर चिल्लाने लगा और घर के अंदर घुसकर गेट बंद (Attack on Neighbour in Jaipur) कर लिया. पीड़ित ने मकान का गेट बंद करके जान बचाई. आरोपी रिटायर्ड फौजी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी धमकी देते हुए भाग निकला.

पीड़ित ने शुक्रवार को वैशाली नगर थाने में आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताया है. पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी करतूत कैद हो गई. जिसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.