ETV Bharat / city

एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश - जयपुर में चोरी की वारदात

जयपुर में बुधवार को जवाहर सर्किल थाना इलाके में कीमती वस्तुएं चुराने वाली गैंग के सदस्यों ने एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की शादी से नकदी से भरा बैग चुरा कर फरार हो गए. इस संबंध में अधिकारी के मामा की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, tajasthan news
ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चोरी
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. शादी समारोह में से नकदी से भरा बैग और अन्य कीमती वस्तुएं चुराने वाली गैंग राजधानी में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इसी के तहत जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में गैंग के सदस्यों ने भारतीय वायु सेना अधिकारी की शादी से नकदी से भरा बैग चुरा ले गए. इस संबंध में अधिकारी अंबुज जैन के मामा अनुज कुमार जैन की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, tajasthan news
ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चोरी

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि होटल द फर्न में स्क्वाडर्न लीडर अंबुज जैन की शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान वरमाला के बाद अंबुज के पिता स्टेज पर फोटो खिंचवाने के लिए आए.

पढ़ें: अपनी उपेक्षा से नाराज राजे समर्थक नेताओं ने अरुण सिंह से की मुलाकात, सिंघवी को हिदायत

उन्होंने स्टेज के ठीक सामने सोफे पर 1.25 लाख रुपए की नगदी, दस्तावेज और लिफाफा से भरा एक बैग रखा और जब फोटो खींचा कर वापस नीचे आए तो वह बैग गायब मिला. जब समारोह स्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया तो एक लड़का सोफे पर से बैग उठाकर भागता हुआ दिखाई दिया. जिसके आधार पर पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश करना शुरू कर दिया है.

शादी समारोह से घर लौट रहे व्यक्ति के बैग से गहने चोरी

राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में शादी समारोह में शिरकत कर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति के बैग से गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कोटगेट बीकानेर निवासी शिवरतन ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने के बाद वापस बीकानेर लौट रहा था और चौमू पुलिया से उसने बीकानेर जाने के लिए रोडवेज की बस पकड़ी. चौमू पुलिया से ही आधा दर्जन लड़के भी बस में घुसे और उन्होंने काफी शोरगुल किया. इस दौरान अपने एक मित्र का एक्सीडेंट होने की बात कहकर 200 फीट बाईपास के पास युवकों ने बस रुकवाई और बस से उतर कर चले गए.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

जिसपर कंडक्टर को शक हुआ और उसने बस में मौजूद तमाम सवारियों से उनका सामान संभालने को कहा. इस पर जब पीड़ित ने अपना बैग संभाला तो उसमें रखे हुए गहने गायब मिले. इस पर पीड़ित विश्वकर्मा थाने पहुंचा जहां पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित को झोटवाड़ा थाने जाने के लिए कह दिया. जब पीड़ित झोटवाड़ा थाने पहुंचा तो वहां भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिस पर पीड़ित ने डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के पास पहुंच आपबीती बताई और डीसीपी के कहने पर विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज की गई. बता दें कि पीड़ित अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बीकानेर से जयपुर आया था और वापस लौटते वक्त यह वारदात घटित हुई.

जयपुर. शादी समारोह में से नकदी से भरा बैग और अन्य कीमती वस्तुएं चुराने वाली गैंग राजधानी में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इसी के तहत जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में गैंग के सदस्यों ने भारतीय वायु सेना अधिकारी की शादी से नकदी से भरा बैग चुरा ले गए. इस संबंध में अधिकारी अंबुज जैन के मामा अनुज कुमार जैन की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, tajasthan news
ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चोरी

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि होटल द फर्न में स्क्वाडर्न लीडर अंबुज जैन की शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान वरमाला के बाद अंबुज के पिता स्टेज पर फोटो खिंचवाने के लिए आए.

पढ़ें: अपनी उपेक्षा से नाराज राजे समर्थक नेताओं ने अरुण सिंह से की मुलाकात, सिंघवी को हिदायत

उन्होंने स्टेज के ठीक सामने सोफे पर 1.25 लाख रुपए की नगदी, दस्तावेज और लिफाफा से भरा एक बैग रखा और जब फोटो खींचा कर वापस नीचे आए तो वह बैग गायब मिला. जब समारोह स्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया तो एक लड़का सोफे पर से बैग उठाकर भागता हुआ दिखाई दिया. जिसके आधार पर पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश करना शुरू कर दिया है.

शादी समारोह से घर लौट रहे व्यक्ति के बैग से गहने चोरी

राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में शादी समारोह में शिरकत कर वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति के बैग से गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कोटगेट बीकानेर निवासी शिवरतन ने शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने के बाद वापस बीकानेर लौट रहा था और चौमू पुलिया से उसने बीकानेर जाने के लिए रोडवेज की बस पकड़ी. चौमू पुलिया से ही आधा दर्जन लड़के भी बस में घुसे और उन्होंने काफी शोरगुल किया. इस दौरान अपने एक मित्र का एक्सीडेंट होने की बात कहकर 200 फीट बाईपास के पास युवकों ने बस रुकवाई और बस से उतर कर चले गए.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

जिसपर कंडक्टर को शक हुआ और उसने बस में मौजूद तमाम सवारियों से उनका सामान संभालने को कहा. इस पर जब पीड़ित ने अपना बैग संभाला तो उसमें रखे हुए गहने गायब मिले. इस पर पीड़ित विश्वकर्मा थाने पहुंचा जहां पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित को झोटवाड़ा थाने जाने के लिए कह दिया. जब पीड़ित झोटवाड़ा थाने पहुंचा तो वहां भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिस पर पीड़ित ने डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के पास पहुंच आपबीती बताई और डीसीपी के कहने पर विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज की गई. बता दें कि पीड़ित अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बीकानेर से जयपुर आया था और वापस लौटते वक्त यह वारदात घटित हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.