ETV Bharat / city

राजस्थान में बढ़ रहा है मासूमों का शोषण...POCSO ACT प्रकरणों में लगातार हो रही बढ़ोतरी - good touch and bad touch

राजस्थान में बच्चों के साथ यौन अपराधों (child sex crimes) में इजाफा हो रहा है. पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) में दर्ज होने वाले मामलों से यह साफ होता है कि प्रदेश में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. राजस्थान में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography in rajasthan) के केस भी बढ़े हैं. सीबीआई ने इन मामलों में कुछ जिलों में छापेमारी भी की थी.

राजस्थान में POCSO ACT के मामले
राजस्थान में POCSO ACT के मामले
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मासूमों के शोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले भी बढ़े हैं. ये आंकड़े काफी चिंताजनक हैं.

वर्ष 2021 के जनवरी से अक्टूबर महीने तक राजस्थान में पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 2689 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में 11.35% की वृद्धि हुई है. मासूमों को यौन शोषण का शिकार बनाने के साथ ही उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल (porn video viral) भी की जा रही है. यानी प्रदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) के मामले भी काफी बढ़े हैं.

राजस्थान में बढ़े पॉक्सो एक्ट के मामले

इसी के चलते गत दिनों सीबीआई (CBI) ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंझुनू और नागौर जिलों में छापेमारी की थी. जहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और मोबाइल, लैपटॉप, पेनड्राइ व अन्य उपकरण बरामद किए.

हर जिले में बनी है स्पेशल टीम

प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तेजी से दर्ज होते प्रकरण राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के लिए भी चिंता का विषय हैं. हालाकिं पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जिसकी कमान एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं कई प्रकरण ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है.

राजस्थान में POCSO ACT के मामले
2020 के मुकाबले 2021 में बढ़े मामले

राजस्थान में उदयपुर रेंज, अजमेर रेंज, जयपुर रेंज, जोधपुर रेंज, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों में वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पढ़ें- मासूम से रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा, पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

केस ऑफिसर स्कीम के तहत जांच हो तो आ सकती है कमी

बढ़ते पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों को देखते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि वर्ष 2019 में पॉक्सो एक्ट में अनेक संशोधन (POCSO Act Amendment) किए गए और सजा के प्रावधान कड़े किए गए. लेकिन उसके बावजूद अपराधियों में इसका खौफ नहीं देखा जा रहा है. प्रकरणों को बढ़ने के पीछे का एक अहम कारण टेलीविजन और इंटरनेट पर लोगों को परोसी जा रही अश्लीलता (pornography on the internet) है.

बच्चों को सिखाएं Good Touch And Bad Touch

कोरोना काल में स्कूल व कॉलेज बंद होने के चलते बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिए गए और इस दौरान कुछ दरिंदों ने इंटरनेट पर मौजूद अश्लील कंटेंट दिखाकर बच्चों की भावनाओं को भड़का उनका यौन शोषण किया. इसके लिए पेरेंट्स को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चों को गुड टच और बेड टच (good touch and bad touch) के बारे में जानकारी दें.

इसके साथ ही बच्चों को इस तरह के अपराधों के प्रति जानकारी देकर जागरूक करने का काम किया जाए. साथ ही ऐसे अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस ऑफिसर स्कीम (case officer scheme) के तहत कार्रवाई करे. ताकि अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. जैसे कि इन प्रकरणों में सजा मिलने की संख्या में इजाफा होगा वैसे ही इस तरह के कृत्य करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मन में भय पैदा होगा.

जयपुर. राजस्थान में मासूमों के शोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले भी बढ़े हैं. ये आंकड़े काफी चिंताजनक हैं.

वर्ष 2021 के जनवरी से अक्टूबर महीने तक राजस्थान में पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 2689 मामले दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में 11.35% की वृद्धि हुई है. मासूमों को यौन शोषण का शिकार बनाने के साथ ही उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल (porn video viral) भी की जा रही है. यानी प्रदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) के मामले भी काफी बढ़े हैं.

राजस्थान में बढ़े पॉक्सो एक्ट के मामले

इसी के चलते गत दिनों सीबीआई (CBI) ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंझुनू और नागौर जिलों में छापेमारी की थी. जहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और मोबाइल, लैपटॉप, पेनड्राइ व अन्य उपकरण बरामद किए.

हर जिले में बनी है स्पेशल टीम

प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तेजी से दर्ज होते प्रकरण राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के लिए भी चिंता का विषय हैं. हालाकिं पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक स्पेशल टीम बनाई गई है. जिसकी कमान एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं कई प्रकरण ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है.

राजस्थान में POCSO ACT के मामले
2020 के मुकाबले 2021 में बढ़े मामले

राजस्थान में उदयपुर रेंज, अजमेर रेंज, जयपुर रेंज, जोधपुर रेंज, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज होने वाले प्रकरणों में वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पढ़ें- मासूम से रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा, पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

केस ऑफिसर स्कीम के तहत जांच हो तो आ सकती है कमी

बढ़ते पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों को देखते हुए पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि वर्ष 2019 में पॉक्सो एक्ट में अनेक संशोधन (POCSO Act Amendment) किए गए और सजा के प्रावधान कड़े किए गए. लेकिन उसके बावजूद अपराधियों में इसका खौफ नहीं देखा जा रहा है. प्रकरणों को बढ़ने के पीछे का एक अहम कारण टेलीविजन और इंटरनेट पर लोगों को परोसी जा रही अश्लीलता (pornography on the internet) है.

बच्चों को सिखाएं Good Touch And Bad Touch

कोरोना काल में स्कूल व कॉलेज बंद होने के चलते बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिए गए और इस दौरान कुछ दरिंदों ने इंटरनेट पर मौजूद अश्लील कंटेंट दिखाकर बच्चों की भावनाओं को भड़का उनका यौन शोषण किया. इसके लिए पेरेंट्स को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चों को गुड टच और बेड टच (good touch and bad touch) के बारे में जानकारी दें.

इसके साथ ही बच्चों को इस तरह के अपराधों के प्रति जानकारी देकर जागरूक करने का काम किया जाए. साथ ही ऐसे अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस ऑफिसर स्कीम (case officer scheme) के तहत कार्रवाई करे. ताकि अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. जैसे कि इन प्रकरणों में सजा मिलने की संख्या में इजाफा होगा वैसे ही इस तरह के कृत्य करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मन में भय पैदा होगा.

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.