जयपुर. राजधानी के गलता गेट और चाकसू थाना इलाके में दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही नाहरगढ़ थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक द्वारा एक महिला शिक्षिका से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का पहला मामला गलता गेट थाने में दर्ज किया गया है.
पढ़ें- व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
यहां एक 17 वर्षीय किशोरी को उसके ही चचेरे भाई ने दुष्कर्म का शिकार बनाया है. प्रकरण को लेकर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शनिवार शाम को पीड़िता को उसका चचेरा भाई गलता धाम ले जाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. रास्ते में आरोपी ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाया और गलता के सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई और गलता गेट थाने पहुंच पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
काम दिलाने का झांसा दे होटल में बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म
दुष्कर्म का दूसरा मामला चाकसू थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक विवाहिता को काम दिलाने का झांसा देकर होटल में मिलने बुला सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता सांगानेर सदर थाना इलाके में किराए के मकान में रहती है और काम की तलाश में कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात गंगा सहाय नामक एक व्यक्ति से हुई.
गंगा सहाय ने पीड़िता को एक होटल में काम दिलाने का आश्वासन देकर उसे चाकसू बाईपास के पास एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. गंगा सहाय के झांसे में आकर जब पीड़िता होटल पहुंची तो वहां गंगा सहाय, गणेश और उनके एक अन्य साथी ने मिलकर पीड़िता को बंधक बना लिया. उसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने पीड़िता को 1 दिन तक होटल में बंधक बनाकर रखा और साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंची और परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376-डी, 323 और 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.
सरकारी स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक ने की महिला शिक्षिका से अश्लीलता
राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक द्वारा एक महिला शिक्षिका से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में महिला ने बताया कि स्कूल के ही एक वरिष्ठ अध्यापक ने महिला को क्लास रूम में अकेला देखकर पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा.
आरोपी की ओर से इस तरह की हरकत करने से महिला काफी घबरा गई और आरोपी को धक्का मार नीचे गिरा चिल्लाते हुए क्लास रूम से बाहर निकली. पकड़े जाने के डर से आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.