जयपुर. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के साथ रह रही महिला और उसके बेटे पर प्रॉपर्टी के लिए हत्या करने के आरोप लगाए गए है. मृतक की पत्नी ने मां-बेटे सहित कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार त्रिमूर्ति सर्किल के पास रहने वाले मृतक लोकेश राठौड़ की पत्नी कल्पना राठौड़ ने उसके पति की हत्या का मामला दर्ज कराया है. उसने दो लोगों पर हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि वह अपनी बेटी के साथ अक्सर मुंबई में रहती है. उसके पति जयपुर में ही त्रिमूर्ति सर्किल के पास स्थित उनके मकान में रह रहे थे. यहीं पर उनके पति के साथ एक महिला और उसका बेटा भी रह रहे थे.
दिसंबर में उसके पति मुंबई में उनसे मिलने आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि जयपुर में साथ रहने वाली महिला से गलती से अवैध संबंध बन गए. जिसके बाद से मां-बेटे उसके पति को प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी बेटे और उसकी मां ने खाली दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए और संपत्ति के कागज ले लिए. परिवादी को 21 जनवरी को खबर मिली कि उसके पति की मौत हो गई.
इस खबर के मिलते ही परिवादी मुंबई से रवाना होकर, अगले दिन जयपुर पहुंची. लेकिन उसके जयपुर पहुंचने से पहले ही आरोपी मां-बेटे ने उसके पति का दाह संस्कार कर दिया. वहीं उसके मकान पर ताला लगा दिया. जहां पर मौजूद गार्ड ने बताया कि यह मकान अब अभय का है. मृतक की पत्नी ने पति की मौत के एक माह बाद अब रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए, उसके जयपुर पहुंचने से पहले ही हत्या कर सबूत मिटा कर प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप लगाए हैं. परिवादी ने बताया कि इन्हीं लोगों ने उसके पति के तीये की बैठक भी की थी. जहां पर वह पहुंची तो उसे लोगों ने वहां से भगा दिया.
परिवादी का कहना है कि उसकी शादी 1983 में हुई थी. तब से उसके पति से उसके अच्छे संबंध थे. लेकिन अविवाहित बेटी की नौकरी मुंबई में लग गई, तो वह उसके साथ रह रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने उसके पति के साथ नजदीकी बढ़ा कर, ब्लैकमेल कर प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली और उसकी हत्या कर सबूत मिटा दिए.