जयपुर. राजधानी के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल स्थित लाइफ लाइन सेक्शन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस अस्पताल में अग्निशमन लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है. ईटीवी भारत भी इसे लेकर खबर प्रकाशित चुकी है कि एसएमएस अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन अस्पताल प्रशासन नहीं जागा. अगर फायर फाइटिंग सिस्टम अस्पताल में मौजूद होता तो आग को रोका जा सकता था. दरअसल अस्पताल में जो मुख्य वार्ड है वह पुरानी बिल्डिंग में स्थित है और अगर कोई आग लगने की घटना होती है तो आग बुझाने का कोई संसाधन नहीं है.
अस्पताल के मुख्य विभाग में लगी आग
सवाई मानसिंह अस्पताल के विभागों की बात करें तो आंकोलॉजी ऑर्थो, नेफ्रोलॉजी, इमरजेंसी समेत अन्य बड़े विभाग अस्पताल की पुरानी इमारत में स्थित है. जहां इस तरह की आपदा से मुकाबला के लिए कोई संसाधन नहीं है. अगर आग इन विभागों या वार्ड्स तक पहुंच जाए तो हालात और बिगड़ सकते हैं. अस्पताल प्रशासन बेहतर चिकित्सा देने की बात करता है लेकिन मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे है.