ETV Bharat / city

जादुई और चमत्कारी कछुआ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जादुई और चमत्कारी कछुआ देने और कछुए की दोगुनी कीमत दिलवाने का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में जयपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई लोगों से ठगी की वारदात करना भी कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कछुआ बरामद करने का प्रयास कर रही है.

disclosure of turtle gang, fraud in the name of selling turtle
जादुई और चमत्कारी कछुआ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर. राजधानी की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने शातिर कछुआ गैंग का पर्दाफाश किया है. जादुई और चमत्कारी कछुआ देने और कछुए की दोगुनी कीमत दिलवाने का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में बाबूलाल बावरिया और रोहिताश बावरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई लोगों से ठगी की वारदात करना भी कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कछुआ बरामद करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित गंगाराम ने आरोपी बाबूलाल और रोहिताश के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों के पास एक कछुआ था. वह कछुआ दिखाकर लोगों से ठगी करते हैं. आरोपियों ने पीड़ित को 11 लाख रुपए में जादुई और चमत्कारी कछुआ दिलाने की बात कही और कछुए को बाद में दोगुनी कीमत में बिकवाने का आश्वासन भी दिया.

इस पर पीड़ित लालच में आकर उनकी बातों में फंस गया. आरोपियों ने 5.5 लाख रुपये पीड़ित से ले लिए, आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित गंगाराम काफी दिनों तक कछुआ आने का इंतजार करता रहा, लेकिन आरोपी कछुआ लेकर नहीं पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- करौली: 18 महीने से फरार दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही एक कछुआ बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी किन-किन वन्यजीवों की तस्करी की है. वन्यजीवों की तस्करी के मामले में एक बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जमवारामगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

9 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 9 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी विशाल नायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी 9 साल से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने शातिर कछुआ गैंग का पर्दाफाश किया है. जादुई और चमत्कारी कछुआ देने और कछुए की दोगुनी कीमत दिलवाने का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में बाबूलाल बावरिया और रोहिताश बावरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई लोगों से ठगी की वारदात करना भी कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कछुआ बरामद करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित गंगाराम ने आरोपी बाबूलाल और रोहिताश के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों के पास एक कछुआ था. वह कछुआ दिखाकर लोगों से ठगी करते हैं. आरोपियों ने पीड़ित को 11 लाख रुपए में जादुई और चमत्कारी कछुआ दिलाने की बात कही और कछुए को बाद में दोगुनी कीमत में बिकवाने का आश्वासन भी दिया.

इस पर पीड़ित लालच में आकर उनकी बातों में फंस गया. आरोपियों ने 5.5 लाख रुपये पीड़ित से ले लिए, आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित गंगाराम काफी दिनों तक कछुआ आने का इंतजार करता रहा, लेकिन आरोपी कछुआ लेकर नहीं पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- करौली: 18 महीने से फरार दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही एक कछुआ बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी किन-किन वन्यजीवों की तस्करी की है. वन्यजीवों की तस्करी के मामले में एक बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जमवारामगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

9 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 9 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी विशाल नायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी 9 साल से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.