ETV Bharat / city

Jaipur: युवक को सरेराह बंधक बनाया...मारपीट की और लूट लिया - जयपुर

जयपुर (Jaipur) के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक युवक को बंधकर बनाकर मारपीट करने का मामला (Case of Assault ) सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur, jaipur police
Jaipur
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:14 AM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों पिस्टल की नोक पर एक युवक का सरेराह अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर मालवीय नगर निवासी 24 वर्षीय कार्तिक भारद्वाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने की गोली मारकर आत्महत्या

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कार्तिक किसी काम से शुक्रवार रात को मानसरोवर के कावेरी पथ आया. जहां काम पूरा होने के बाद जब वह वापस अपने घर की तरफ लौटने लगा तो पास में ही उसे दो युवक मिले, जिन्होंने इशारा देकर कार्तिक को रोका और उसे पकड़ कर पास ही स्थित एक स्कूल में ले जाकर बंधक बना लिया. स्कूल में ले जाकर कार्तिक के हाथ-पैर बांध बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. जब कार्तिक मदद के लिए चिल्लाने लगा तो उसकी कनपटी पर पिस्टल तान कर उसे चुप रहने के लिए कहा.

इसके बाद बदमाशों ने कार्तिक का मोबाइल उसकी जेब से निकाला और फोन-पे के जरिए अपने खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद बदमाशों ने कार्तिक के बैग में से उसका पर्स और अन्य सामान ले लिया. इसके बाद बदमाश पिस्टल की नोक पर कार्तिक को पास ही स्थित पार्क में लेकर पहुंचे, जहां बदमाशों ने मारपीट कर कार्तिक को पार्क में पटक दिया और वहां से फरार हो गए.

पीड़ित जैसे-तैसे पुलिस थाने तक पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 342, 384, 379 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों पिस्टल की नोक पर एक युवक का सरेराह अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर मालवीय नगर निवासी 24 वर्षीय कार्तिक भारद्वाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने की गोली मारकर आत्महत्या

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कार्तिक किसी काम से शुक्रवार रात को मानसरोवर के कावेरी पथ आया. जहां काम पूरा होने के बाद जब वह वापस अपने घर की तरफ लौटने लगा तो पास में ही उसे दो युवक मिले, जिन्होंने इशारा देकर कार्तिक को रोका और उसे पकड़ कर पास ही स्थित एक स्कूल में ले जाकर बंधक बना लिया. स्कूल में ले जाकर कार्तिक के हाथ-पैर बांध बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. जब कार्तिक मदद के लिए चिल्लाने लगा तो उसकी कनपटी पर पिस्टल तान कर उसे चुप रहने के लिए कहा.

इसके बाद बदमाशों ने कार्तिक का मोबाइल उसकी जेब से निकाला और फोन-पे के जरिए अपने खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद बदमाशों ने कार्तिक के बैग में से उसका पर्स और अन्य सामान ले लिया. इसके बाद बदमाश पिस्टल की नोक पर कार्तिक को पास ही स्थित पार्क में लेकर पहुंचे, जहां बदमाशों ने मारपीट कर कार्तिक को पार्क में पटक दिया और वहां से फरार हो गए.

पीड़ित जैसे-तैसे पुलिस थाने तक पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 342, 384, 379 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.