ETV Bharat / city

न्यायालय में अनुबंधित कंपनी द्वारा डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज उपलब्ध करवाने पर मामला दर्ज - डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज

जयपुर में न्यायालय में अनुबंधित कंपनी द्वारा डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज उपलब्ध करवाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. न्यायालय क्रय भंडार विभाग द्वारा प्रिंटर कार्टेज क्रय करने के लिए मेहरबान निविदा के जरिए आमंत्रित की गई थी. जिसमें फर्म ने डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टेज उपलब्ध करवा दी. जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

M / s Bahuchar Corporation, Duplicate Printer Carties
न्यायालय में अनुबंधित कंपनी द्वारा डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज उपलब्ध करवाने पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:04 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में न्यायालय में अनुबंधित कंपनी द्वारा डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज उपलब्ध करवाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. न्यायालय क्रय भंडार विभाग द्वारा प्रिंटर कार्टेज क्रय करने के लिए मेहरबान निविदा के जरिए आमंत्रित की गई थी. जिसमें फर्म ने डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टेज उपलब्ध करवा दी. जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक सेशन न्यायालय जयपुर महानगर प्रथम द्वारा सदर थाना इलाके में एक रिपोर्ट पेश की गई है कि न्यायालय क्रय भंडार विभाग द्वारा प्रिंटर कार्टेज खरीदने के लिए मेहरबान निविदा आमंत्रित की गई थी. जिसके अनुक्रम में फार्म मैसर्स बहुचार कॉरपोरेशन मुंबई की निविदा दरें भाग लिए गए निविदाकारों में न्यूनतम पाए जाने पर उन्हें इस कार्यालय के क्रय आदेश के जरिए प्रति नग 1947 की दर से 118 नग सैमसंग प्रिंटर प्रिंटर कार्टेज और प्रति नग 1593 की दर से 124 नग कैनन प्रिंटर कार्टेज आपूर्ति के लिए क्रय आदेश जारी किया गया था. जिसके अनुक्रम में उनके द्वारा अनुबंध निष्पादित करते हुए अपने बिल द्वारा कार्यालय के स्टोर शाखा में आपूर्ति की गई.

पढ़ें- झालावाड़: कार से टकराकर बस खाई में गिरी, 18 लोग गंभीर घायल

अनुबंध की शर्तों के मुताबिक आपूर्ति किए गए दोनों प्रकार के कॉटेज की वास्तविक मेक की जांच संबंधित दोनों कंपनियों के अधिकृत विशेषज्ञों को बुलाकर भौतिक रूप से करवाई गई. जिस के संबंध में दोनों कंपनियों द्वारा आपूर्ति की गई संपूर्ण कार्टेज डुप्लीकेट पाई गई हैं. जिस पर मेसर्स बहुचार कारपोरेशन का अनुबंध निरस्त किया गया है. अनुबंध करता मैसर्स बहुचार कारपोरेशन द्वारा छल करते हुए आपूर्ति किए गए कॉटेज पर कंपनियों के डिजाइन ट्रेडमार्क के नकली लोगो लगाते हुए आपूर्ति की गई है. आपूर्ति किए गए समस्त कार्टेज को इस कार्यालय के स्टोर शाखा में सुरक्षित रखा गया है. इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. धारा 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर महेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है.

तुंगा में अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई, 300 लीटर वॉश नष्ट

प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तुंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर देसी हथकढ़ शराब जब्त की है और 300 लीटर वॉश नष्ट किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक चौबीसा की ढाणी में दबिश दी गई तो इस दौरान 15 लीटर देसी शराब भरी हुई प्लास्टिक जरीकेन को जब्त किया गया. वहीं शराब तस्कर खेतों में लगी तारबंदी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अवैध शराब के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 329 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी संतोष देवी, राहुल, राकेश सेन, मनफूल सांसी और सोनू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर ग्रामीण पुलिस में 20 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले

जयपुर ग्रामीण पुलिस में 20 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने तबादला आदेश जारी किए हैं. धर्मपाल को थाना जमवारामगढ़, मोहनलाल को चौकी खेजरोली थाना गोविंदगढ़, शिमला देवी को ट्रैफिक, सोहनलाल को वृत कार्यालय जमवारामगढ़, राजवीर सिंह को थाना जोबनेर, कैलाश चंद को थाना कोटपूतली, नवल किशोर को यातायात, दयाराम को थाना दूदू, रामफूल को चौकी बनेठी थाना पनियाला, शंकरलाल को चौकी थली थाना आंधी, सुरेश कुमार को थाना प्रागपुरा, जयराम को चौकी गोवर्धनपुरा थाना सरुण्ड, बहादुर मल को चौकी दांतिल थाना प्रागपुरा, कश्मीर सिंह को थाना सांभर, राजेश कुमार को यातायात, सूरजमल को थाना सरुण्ड, गुलाबचंद को चौकी जालसू थाना कालाडेरा, कालूराम को थाना अमरसर, रामजीलाल को थाना जमवारामगढ़ और दिलीप कुमार को चौकी पावटा थाना प्रागपुरा लगाया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में न्यायालय में अनुबंधित कंपनी द्वारा डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टिज उपलब्ध करवाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. न्यायालय क्रय भंडार विभाग द्वारा प्रिंटर कार्टेज क्रय करने के लिए मेहरबान निविदा के जरिए आमंत्रित की गई थी. जिसमें फर्म ने डुप्लीकेट प्रिंटर कार्टेज उपलब्ध करवा दी. जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक सेशन न्यायालय जयपुर महानगर प्रथम द्वारा सदर थाना इलाके में एक रिपोर्ट पेश की गई है कि न्यायालय क्रय भंडार विभाग द्वारा प्रिंटर कार्टेज खरीदने के लिए मेहरबान निविदा आमंत्रित की गई थी. जिसके अनुक्रम में फार्म मैसर्स बहुचार कॉरपोरेशन मुंबई की निविदा दरें भाग लिए गए निविदाकारों में न्यूनतम पाए जाने पर उन्हें इस कार्यालय के क्रय आदेश के जरिए प्रति नग 1947 की दर से 118 नग सैमसंग प्रिंटर प्रिंटर कार्टेज और प्रति नग 1593 की दर से 124 नग कैनन प्रिंटर कार्टेज आपूर्ति के लिए क्रय आदेश जारी किया गया था. जिसके अनुक्रम में उनके द्वारा अनुबंध निष्पादित करते हुए अपने बिल द्वारा कार्यालय के स्टोर शाखा में आपूर्ति की गई.

पढ़ें- झालावाड़: कार से टकराकर बस खाई में गिरी, 18 लोग गंभीर घायल

अनुबंध की शर्तों के मुताबिक आपूर्ति किए गए दोनों प्रकार के कॉटेज की वास्तविक मेक की जांच संबंधित दोनों कंपनियों के अधिकृत विशेषज्ञों को बुलाकर भौतिक रूप से करवाई गई. जिस के संबंध में दोनों कंपनियों द्वारा आपूर्ति की गई संपूर्ण कार्टेज डुप्लीकेट पाई गई हैं. जिस पर मेसर्स बहुचार कारपोरेशन का अनुबंध निरस्त किया गया है. अनुबंध करता मैसर्स बहुचार कारपोरेशन द्वारा छल करते हुए आपूर्ति किए गए कॉटेज पर कंपनियों के डिजाइन ट्रेडमार्क के नकली लोगो लगाते हुए आपूर्ति की गई है. आपूर्ति किए गए समस्त कार्टेज को इस कार्यालय के स्टोर शाखा में सुरक्षित रखा गया है. इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. धारा 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर महेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है.

तुंगा में अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई, 300 लीटर वॉश नष्ट

प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तुंगा थाना पुलिस ने अवैध देसी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर देसी हथकढ़ शराब जब्त की है और 300 लीटर वॉश नष्ट किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक चौबीसा की ढाणी में दबिश दी गई तो इस दौरान 15 लीटर देसी शराब भरी हुई प्लास्टिक जरीकेन को जब्त किया गया. वहीं शराब तस्कर खेतों में लगी तारबंदी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अवैध शराब के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 329 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए हैं. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी संतोष देवी, राहुल, राकेश सेन, मनफूल सांसी और सोनू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर ग्रामीण पुलिस में 20 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले

जयपुर ग्रामीण पुलिस में 20 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने तबादला आदेश जारी किए हैं. धर्मपाल को थाना जमवारामगढ़, मोहनलाल को चौकी खेजरोली थाना गोविंदगढ़, शिमला देवी को ट्रैफिक, सोहनलाल को वृत कार्यालय जमवारामगढ़, राजवीर सिंह को थाना जोबनेर, कैलाश चंद को थाना कोटपूतली, नवल किशोर को यातायात, दयाराम को थाना दूदू, रामफूल को चौकी बनेठी थाना पनियाला, शंकरलाल को चौकी थली थाना आंधी, सुरेश कुमार को थाना प्रागपुरा, जयराम को चौकी गोवर्धनपुरा थाना सरुण्ड, बहादुर मल को चौकी दांतिल थाना प्रागपुरा, कश्मीर सिंह को थाना सांभर, राजेश कुमार को यातायात, सूरजमल को थाना सरुण्ड, गुलाबचंद को चौकी जालसू थाना कालाडेरा, कालूराम को थाना अमरसर, रामजीलाल को थाना जमवारामगढ़ और दिलीप कुमार को चौकी पावटा थाना प्रागपुरा लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.