जयपुर. उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने का मामला सामने आया है. जयपुर में इंटरनेट बंद होने के दौरान वाईफाई और अन्य जरिए से नेट चलाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट वायरल की गई थी. आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया (Case filed against youth for objectionable comment) है.
मानसरोवर थाना अधिकारी दिलीप सिंह के मुताबिक नदीम नाम के युवक ने एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने का मामला दर्ज करवाया है. नदीम मानसरोवर में एडवोकेट के पास काम करता है. नदीम के पास सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई थी. पोस्ट विक्रम के नाम से शो हो रहा था. सोशल मीडिया पर उदयपुर में निकाली गई रैली का वीडियो शेयर किया गया था.
मामले को लेकर परिवादी नदीम ने पुलिस को सूचना दी. रविवार को मानसरोवर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. परिवादी ने पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल संदेश भी उपलब्ध करवाया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि उदयपुर हत्याकांड के बाद राजधानी में 5 दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद थीं. नेट बंद होने के बाद भी वाईफाई या अन्य माध्यम से इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें: Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में बीकानेर, प्रतापगढ़ और चूरू बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात
नागौर में दो गिरफ्तार: डीडवाना पुलिस ने दो युवकों को सोमवार को गिरफ्तार किया (Two arrested in Nagaur) है. थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि उदयपुर की घटना के संबंध में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले थानू गांव निवासी युवक छोटू खान उर्फ हारून को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार खुनखुना थाना पुलिस ने केराप गांव निवासी युवक महेंद्र सिंह को भी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम सहित अन्य अन्य धाराएं जोड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.