ETV Bharat / city

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में मिला जिंदा कारतूस, मुकदमा दर्ज - Case registered at Sanganer police station

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

एयरपोर्ट पर यात्री के बैग में कारतूस, आरोपी के पास कोई रिवाल्वर नहीं , Cartridge found at Jaipur International Airport, Cartridges in passenger bags at airport
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला कारतूस
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. जांच के दौरान कारतूस बरामद कर लिया गया है. कारतूस के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. हालांकि आरोपी के पास कोई रिवाल्वर नहीं मिली है जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मुरलीपुरा निवासी हितेश के पास जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी जयपुर से बाहर जाने वाला था और कारतूस उसके बैग में मिला है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया और बैग से कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने सांगानेर पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: नागौर में सीकर ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते JEN गिरफ्तार

देसी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीएसटी नॉर्थ टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. मामले में आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही हथियार लाने के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

चूड़ी कारखाने से 14 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट जयपुर नॉर्थ के साथ बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूड़ी कारखाने से 14 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के सड़वा स्थित चूड़ी कारखाने में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बच्चों से दिन रात काम करवाया जा रहा था. समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था. सभी बच्चे बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन जयपुर के सुपुर्द किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. जांच के दौरान कारतूस बरामद कर लिया गया है. कारतूस के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. हालांकि आरोपी के पास कोई रिवाल्वर नहीं मिली है जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मुरलीपुरा निवासी हितेश के पास जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी जयपुर से बाहर जाने वाला था और कारतूस उसके बैग में मिला है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया और बैग से कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने सांगानेर पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: नागौर में सीकर ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते JEN गिरफ्तार

देसी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीएसटी नॉर्थ टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. मामले में आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही हथियार लाने के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

चूड़ी कारखाने से 14 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट जयपुर नॉर्थ के साथ बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूड़ी कारखाने से 14 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के सड़वा स्थित चूड़ी कारखाने में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बच्चों से दिन रात काम करवाया जा रहा था. समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था. सभी बच्चे बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन जयपुर के सुपुर्द किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.