ETV Bharat / city

2012 के बाद अब ली जाएगी कच्ची बस्तियों की सुध, सर्वे के लिए DLB डायरेक्टर को लिखा पत्र

प्रशासन शहरों के संग अभियान में कच्ची बस्ती का नियमन कर पट्टे दिए जाने हैं. इन बस्तियों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को लाभ दिलाने के लिए अभियान से पहले सर्वे कराने के लिए ग्रेटर नगर निगम ने डीएलबी डायरेक्टर को पत्र लिखा है.

letter written to dlb director for survey
DLB डायरेक्टर को लिखा पत्र
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. 29 नवंबर 2012 को डीएलबी ने शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्तियों का सर्वे कर विभागीय परिपत्र जारी किया था. हालांकि, बीते 9 साल में इन कच्ची बस्तियों में पक्के मकान बनकर तैयार हो गए और आधारभूत विकास भी हुआ.

ऐसी कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई कर सामान्य आवासीय क्षेत्रों में शुमार करने के लिए राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेदारी संबंधित निकाय की एंपावर्ड कमेटी को दी है. लेकिन शहर में ऐसी कई कच्ची बस्तियां भी हैं जो बीते 9 साल में विकसित हो गईं और सर्वे में शामिल नहीं हुई हैं. ऐसे में ग्रेटर नगर निगम की गंदी बस्ती सुधार समिति ने गैर अधिसूचित कच्ची बस्तियों का सर्वे कराने का फैसला लिया.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचाया : पूजा कपिल मिश्रा

जिसके बाद कच्ची बस्तियों का जल्द से जल्द सर्वे कराने के लिए आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने डीएलबी डायरेक्टर को पत्र लिखकर सर्वे कराए जाने की मांग की है. ताकि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किए जा सकें.

आपको बता दें कि बीते दिनों शहरी क्षेत्रों में बसी कच्ची बस्तियों में आधारभूत विकास होने की स्थिति में उन्हें कच्ची बस्ती की परिभाषा से बाहर किए जाने की मांग उठी थी. ऐसी कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने के लिए इसकी जिम्मेदारी संबंधित निकाय की एंपावर्ड कमेटी को दी गई थी. लेकिन अब नया सर्वे कर नई कच्ची बस्तियों को भी चिह्नित करने की मांग उठ रही है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को उपयुक्त लाभ मिल सके.

जयपुर. 29 नवंबर 2012 को डीएलबी ने शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्तियों का सर्वे कर विभागीय परिपत्र जारी किया था. हालांकि, बीते 9 साल में इन कच्ची बस्तियों में पक्के मकान बनकर तैयार हो गए और आधारभूत विकास भी हुआ.

ऐसी कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई कर सामान्य आवासीय क्षेत्रों में शुमार करने के लिए राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेदारी संबंधित निकाय की एंपावर्ड कमेटी को दी है. लेकिन शहर में ऐसी कई कच्ची बस्तियां भी हैं जो बीते 9 साल में विकसित हो गईं और सर्वे में शामिल नहीं हुई हैं. ऐसे में ग्रेटर नगर निगम की गंदी बस्ती सुधार समिति ने गैर अधिसूचित कच्ची बस्तियों का सर्वे कराने का फैसला लिया.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचाया : पूजा कपिल मिश्रा

जिसके बाद कच्ची बस्तियों का जल्द से जल्द सर्वे कराने के लिए आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने डीएलबी डायरेक्टर को पत्र लिखकर सर्वे कराए जाने की मांग की है. ताकि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किए जा सकें.

आपको बता दें कि बीते दिनों शहरी क्षेत्रों में बसी कच्ची बस्तियों में आधारभूत विकास होने की स्थिति में उन्हें कच्ची बस्ती की परिभाषा से बाहर किए जाने की मांग उठी थी. ऐसी कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने के लिए इसकी जिम्मेदारी संबंधित निकाय की एंपावर्ड कमेटी को दी गई थी. लेकिन अब नया सर्वे कर नई कच्ची बस्तियों को भी चिह्नित करने की मांग उठ रही है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को उपयुक्त लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.