जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को मानसूनी बादल जमकर बरसे. सीजन की पहली भारी बारिश के दौरान कई जगह हादसे होते-होते बचे, तो कोई जगह भारी जलभराव देखने को मिला. जहां रोड पर दौड़ती लो-फ्लोर बस पानी से जलमग्न हो गई तो वहीं करतारपुरा खतरनाक नाले पर एक कार बहती-बहती बच गई.
जयपुर में मानसूनी बादल जमकर क्या बरसे जेसीटीएसएल की लग्जरी लो-फ्लोर बसों की आफत आ गई. बारिश के कारण कई जगह लो-फ्लोर बसें बीच सड़क पर खराब हो गईं तो कहीं AC बसों में राह चलते पानी भर गया. बस में सवार यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये पहली बार नहीं है जब तेज बारिश में लो-फ्लोर बस जवाब दे गई. इससे पहले भी लो-फ्लोर बसों में बैठे यात्रियों की बारिश के जलभराव में सांसें अटक चुकी हैं. इसके अलावा जानलेवा करतारपुरा नाले के तेज बहाव में भी सोमवार को कार चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
पढ़ेंः SPECIAL: रक्षाबंधन पर दिख रहा कोरोना का असर, राखी सहित मिठाइयों की बिक्री घटी
जहां एक कार चालक ने लोगों द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी पानी के तेज बहाव में कार दौड़ा दी. जिसके बाद आगे चलकर चालक पानी की गति को भांप नहीं पाया और कार डिवाइडर से जा टकराई. बाद में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सकुशल कार सवार को बाहर निकाला. बता दें कि इससे पहले इसी नाले में कितनी ही बार पानी के तेज वेग में वाहन समा चुके हैं और कितनों की अकाल मौत हो चुकी है.