जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में रविवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. कार चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार दूसरे युवक को बाहर निकाल दिया. जिससे दूसरे युवक की जान बच गई.
हालांकि वह भी जख्मी हो गया और दोनों पैर टूट गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज जारी है. वहीं मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दुर्घटना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना करणी विहार थाना इलाके में गांधी पथ रोड की बताई जा रही है. हादसे में बीकानेर निवासी मोहित पवार की जिंदा जलने से मौत हुई है. मोहित फूड सप्लाई का काम करता था. वहीं हादसे में घायल युवक बीकानेर निवासी विशाल सक्सेना है जो कि एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.
पढ़ें- एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा, पड़ोस में रहने वाले दो भाई गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मोहित पवार अपने दोस्त विशाल सक्सेना के साथ मानसरोवर से जा रहे थे. इस दौरान रविवार देर रात कार तेज रफ्तार में होने की वजह से सड़क पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर के बाद कार पलट गई. देखते-देखते कार में आग लग गई. आग में चालक जिंदा जल गया तो वही दूसरे युवक को राहगीरों ने बाहर निकाल लिया. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. कार चालक मोहित बुरी तरह से फंस चुका था. जिसे निकालना मुश्किल था। राहगीर चालक को भी निकालने की कोशिश कर रहे थे कि इतनी देर में ही तेज विस्फोट हो गया और चालक मोहित जिंदा जल गया। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के बाद शव को बाहर निकाला तो चालक बुरी तरह से जल चुका था. जिसके बाद कार मालिक से बातचीत करने पर चालक की पहचान हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दुर्घटना में मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में रामपुरा रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगो ने शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही सांगानेर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश कर सड़क से हटाया गया. पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.