जयपुर. प्रदेश के विभिन्न भर्तियों से जुड़े अभ्यर्थी रविवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के आवास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इनमें वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018, फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2018, पशु चिकित्सक और पंचायतीराज एलडीसी 2013 के अभ्यर्थी शामिल रहे.
वहीं, ज्ञापन सौंपाने पर किरोड़ी लाल मीणा ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि 11 अक्टूबर को सभी अभ्यर्थी जवाहर सर्किल पर होने वाले युवा हल्ला बोल कार्यक्रम में आएंगे और सभी मिलकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.
वरिष्ठ अध्यापक 2018 भर्ती
वरिष्ठ अध्यापक 2018 भर्ती में 9 हजार पदों पर 8 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 20 हजार अभ्यर्थियों को अस्थायी चयनित किया गया. परिणाम को तीन महीने बीत गए लेकिन आरपीएससी ने अभी तक कट ऑफ लिस्ट और काउंसलिंग शुरू नहीं की. जिसके चलते अभ्यर्थियों में आक्रोश है. अभ्यर्थियों ने कहना है कि कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं होने से कई ना कई भ्रष्टाचार की आशंका बनी हुई है.
फर्स्ट ग्रेड 2018 भर्ती
फर्स्ट ग्रेड 2018 भर्ती की 5 हजार पदों पर 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है, लेकिन परीक्षा की तिथि अभी तक नहीं दी गयी है. अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा पहले जनवरी 2019 में होने वाली थी लेकिन किसी कारण से परीक्षा स्थगित कर दी गयी और जुलाई में नई तिथि जारी की गई, लेकिन जुलाई में भी परीक्षा को ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वजह से स्थगित कर दिया और अभी तक नई तिथि जारी नहीं की गई.
पंचायती राज एलडीसी 2013 भर्ती
पंचायती राज एलडीसी 2013 में 19,512 पदों पर भर्ती निकाली गयी. जिसमें 9,500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई, लेकिन 10,029 पदों पर अभी भी नियुक्ति प्रक्रिया शेष है. जिसको लेकर अभ्यर्थी मंत्रियों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पिछले 6 सालों से नियुक्ति नहीं मिल पाई है.
पढ़ें: नदी में गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, 16 घंटे बाद मिला शव
पशु चिकित्सक भर्ती
पशु चिकित्सक अधिकारी के 900 रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार मंत्री और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की गई है. बता दें कि प्रदेश में 75 फीसदी पशु चिकिस्तकों के पद रिक्त चल रहे है.