ETV Bharat / city

SI भर्ती परीक्षा को रद्द कराने को लेकर एकजुट हो रहे अभ्यर्थी, कहा-कोर्ट तक लेकर जाएंगे मामला

SI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक (Paper Leak in SI Recruitment Exam) होने के बाद परीक्षार्थी इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो वो कोर्ट का रुख करेंगे.

SI recruitment exam, Jaipur news
एसआई परीक्षा का पेपर लीक
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. एसआई परीक्षा का पेपर लीक होने और लगातार वायरल हो रहे नकल के वीडियो को देखते हुए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एकजुट होने लगे हैं. परीक्षार्थी एक स्वर में SI परीक्षा (SI recruitment exam 2021) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि एसआई की परीक्षा रद्द (demand to SI exam canceled) नहीं होती है तो इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे.

शहीद स्मारक पर सोमवार को एसआई परीक्षा देने वाले छात्रों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश में तीन चरणों में सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का पेपर भी आउट हुआ था. साथी नकल करने की वीडियो भी सामने आ रहे हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की गोपनीयता का ख्याल नहीं किया गया और लगातार फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश के एसआई परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एकजुट होने लगे हैं और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए.

एसआई परीक्षा का पेपर लीक

डोटासरा से इस्तीफे की मांग

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में एसआई परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन (protest against SI exam paper leak) किया. उन्होंने आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव (RPSC President Bhupendra Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने एसआई परीक्षा तीन चरणों में कराने पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें. REET Exam 2021: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने कहा कि अभ्यर्थी मंगलवार तक प्रवेश पत्रों की त्रुटि सुधार लें

उन्होंने कहा कि जब रीट की परीक्षा (REET 2021) एक दिन में हो सकती है तो एसआई परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या उससे भी बहुत कम थी. परीक्षा तीन चरणों में करना इसकी पारदर्शिता पर एक बड़ा सवालिया निशान है. एसआई परीक्षा की ओएमआर शीट बाहर आ रही है, वीडियो बाहर आ रहा है. केंद्र पर मोबाइल में अंदर जा रहा है.

यादव ने कहा कि बीकानेर एसपी ने नकल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने एसआई का पेपर हल करके व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा था. मुझे नहीं लगता कि यह पेपर सुरक्षित है, पेपर पूरी तरह से आउट हो गया है. यादव ने कहा कि नकल को लेकर सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए और जिन लोगों ने भी पेपर लीक किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आने वाले दिनों मे पटवारी और रीट की परीक्षा में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. नकल रोकने को लेकर बनाए गए कानून को लेकर सभी लोग समर्थन करेंगे यदि कोई राजनीतिक दल या राजनेता ऐसा नहीं करता है तो यह समझ जाना चाहिए कि जरूर परीक्षा में कोई घालमेल में होगा.

यह भी पढ़ें. JEE ADVANCE 2021: आईआईटी खड़गपुर में फिर बदला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल

उपेंद्र यादव ने कहा कि आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए. वह किस तरह से कह रहे हैं कि एसआई परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है. वीडियो अलवर का दिखाया गया, जयपुर में भी वीडियो वायरल हुआ है. कई सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सील खुला हुआ प्रश्न पत्र मिलने पर विरोध भी जताया था, उन्हें प्रशासन ने डरा-धमका कर बैठा दिया. यादव ने कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों के साथ न्याय होना चाहिए और भविष्य में नकल रोकने के लिए एक कानून बनना चाहिए.

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी दीपक शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गोपनीय नहीं बरती गई और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. परीक्षा से आधे घंटे पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर आ गया. पहला पेपर आउट हो गया और दूसरा पेपर खुद पर पुलिस ने पकड़ा है. दीपक शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों ने मांग की इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और पेपर रद्द होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगे. आरपीएससी को ईंट से ईंट बजा कर जवाब दिया जाएगा.

जयपुर. एसआई परीक्षा का पेपर लीक होने और लगातार वायरल हो रहे नकल के वीडियो को देखते हुए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एकजुट होने लगे हैं. परीक्षार्थी एक स्वर में SI परीक्षा (SI recruitment exam 2021) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि एसआई की परीक्षा रद्द (demand to SI exam canceled) नहीं होती है तो इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे.

शहीद स्मारक पर सोमवार को एसआई परीक्षा देने वाले छात्रों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश में तीन चरणों में सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का पेपर भी आउट हुआ था. साथी नकल करने की वीडियो भी सामने आ रहे हैं. परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की गोपनीयता का ख्याल नहीं किया गया और लगातार फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश के एसआई परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एकजुट होने लगे हैं और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए.

एसआई परीक्षा का पेपर लीक

डोटासरा से इस्तीफे की मांग

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में एसआई परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन (protest against SI exam paper leak) किया. उन्होंने आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव (RPSC President Bhupendra Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की मांग की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने एसआई परीक्षा तीन चरणों में कराने पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें. REET Exam 2021: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने कहा कि अभ्यर्थी मंगलवार तक प्रवेश पत्रों की त्रुटि सुधार लें

उन्होंने कहा कि जब रीट की परीक्षा (REET 2021) एक दिन में हो सकती है तो एसआई परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या उससे भी बहुत कम थी. परीक्षा तीन चरणों में करना इसकी पारदर्शिता पर एक बड़ा सवालिया निशान है. एसआई परीक्षा की ओएमआर शीट बाहर आ रही है, वीडियो बाहर आ रहा है. केंद्र पर मोबाइल में अंदर जा रहा है.

यादव ने कहा कि बीकानेर एसपी ने नकल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने एसआई का पेपर हल करके व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा था. मुझे नहीं लगता कि यह पेपर सुरक्षित है, पेपर पूरी तरह से आउट हो गया है. यादव ने कहा कि नकल को लेकर सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए और जिन लोगों ने भी पेपर लीक किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आने वाले दिनों मे पटवारी और रीट की परीक्षा में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. नकल रोकने को लेकर बनाए गए कानून को लेकर सभी लोग समर्थन करेंगे यदि कोई राजनीतिक दल या राजनेता ऐसा नहीं करता है तो यह समझ जाना चाहिए कि जरूर परीक्षा में कोई घालमेल में होगा.

यह भी पढ़ें. JEE ADVANCE 2021: आईआईटी खड़गपुर में फिर बदला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल

उपेंद्र यादव ने कहा कि आरपीएससी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए. वह किस तरह से कह रहे हैं कि एसआई परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है. वीडियो अलवर का दिखाया गया, जयपुर में भी वीडियो वायरल हुआ है. कई सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सील खुला हुआ प्रश्न पत्र मिलने पर विरोध भी जताया था, उन्हें प्रशासन ने डरा-धमका कर बैठा दिया. यादव ने कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों के साथ न्याय होना चाहिए और भविष्य में नकल रोकने के लिए एक कानून बनना चाहिए.

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी दीपक शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गोपनीय नहीं बरती गई और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. परीक्षा से आधे घंटे पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर आ गया. पहला पेपर आउट हो गया और दूसरा पेपर खुद पर पुलिस ने पकड़ा है. दीपक शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों ने मांग की इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और पेपर रद्द होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगे. आरपीएससी को ईंट से ईंट बजा कर जवाब दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.