जयपुर. लंबे अरसे से सड़क, सीवर, पेयजल और दूसरी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहे पृथ्वीराज नगर के लोगों को जल्द राहत मिलेगी. जेडीए नए साल में यहां नियमन शिविर लगाकर पट्टे बांटे जाने की तैयारी कर रहा है. ये शिविर उन कॉलोनियों में लगाए जाएंगे, जहां पहले लोग पट्टे लेने से वंचित रह गए थे.
पृथ्वीराज नगर की 734 कॉलोनियों का रिकॉर्ड जमा है. इनमें से 487 कॉलोनियों में नियमन शिविर लगाए जा चुके हैं. बची हुई 447 कॉलोनियों के लोगों को अब भी पट्टों का इंतजार है. ऐसे में इन कॉलोनी में शिविर लगाकर विकास शुल्क इकट्ठा किया जाएगा, ताकी क्षेत्र का विकास कराया जा सके.
ये पढ़ेंः सरहद पर जवानों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
हाल ही में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी नए साल में नियमन शिविर लगाए जाने की ओर इशारा किया. धारीवाल ने 2019 में जारी किए गए पट्टों का हवाला देते हुए कहा, कि भले ही पृथ्वीराज नगर में नियमन शिविर नहीं लगे हों, फिर भी 1 साल में 1823 पट्टे बांटे गए हैं. अब जल्द शिविर लगाकर भी पट्टे वितरित किए जाएंगे.
बता दें कि, पृथ्वीराज नगर 11 हजार 370 बीघा में फैली हुई योजना है. जिसमें अबतक 40 हजार से ज्यादा पट्टे जारी हो चुके हैं. लेकिन क्षेत्र से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत लाइन के चलते यहां सड़कों का काम ठप पड़ा है. वहीं सीवर, पेयजल जैसी दूसरी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. ऐसे में अब नियमन शिविर में जो पैसा आएगा, उससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.