जयपुर. गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt.) के पुनर्गठन में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल हुए महेंद्र जीत सिंह मालवीय (Mahendrajit Singh Malviya ) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जादूगर करार देते हुए अगली बार फिर सरकार बनाने का दावा कर दिया.
मालवीय ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता में उदयपुर संभाग क्षेत्र में होने वाले बरसात के जल को बचाने और सिंचाई व्यवस्था माकूल करना है. हालांकि वे कहते हैं कि बतौर कैबिनेट मंत्री उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो भी जिम्मेदारी देंगे उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.
महेंद्रजीत सिंह मालवीय पूर्व में जनजाति विकास मंत्री भी रह चुके हैं और जनजाति क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में उनका कहना है कि भाजपा के नेता भले ही विपक्ष के नाते कांग्रेस और गहलोत सरकार के खिलाफ कुछ भी बयान दें, लेकिन जो उपचुनाव हाल ही में हुए थे उसमें जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया है.
देश में भी बनेगी कांग्रेस की सरकार
महेंद्र जीत सिंह मालवीय के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही असर है कि उपचुनाव में भाजपा को सबसे करारी हार मिली. मालवीय ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानूनों को को भी मोदी सरकार ने आखिरकार वापस लिया.
मालवीय ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस काफी मजबूत है और गहलोत सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का लाभ भी राजस्थान की जनता को मिल रहा है. मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर हैं. कांग्रेस में अब सब एकजुट हैं और कहीं कोई मनमुटाव नहीं है.