ETV Bharat / city

CA intermediate results 2022 : सीए इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, जयपुर की पूनम को चौथी, निकिता को सातवीं रैंक - Jaipur students high rank in CA intermediate 2022

भारतीय सीए संस्थान ने शनिवार को सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड कोर्स एवं न्यू कोर्स) का परिणाम आज जारी कर दिया है. इसमें जयपुर के विद्यार्थियों को शानदार सफलता मिली (Jaipur students high rank in CA intermediate 2022) है. जयपुर की पूनम मोदानी को चौथी और निकिता टिंकर को सातवीं रैंक मिली है.

CA intermediate results 2022
सीए इंटरमीडिएट का परिणाम जारी,
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:11 PM IST

जयपुर. भारतीय सीए संस्थान ने आज शनिवार को सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड कोर्स एवं न्यू कोर्स) का परिणाम आज जारी कर दिया है. जयपुर की पूजा मोदानी को ऑल इंडिया चौथी और निकिता टिंकर को सातवीं रैंक मिली (CA intermediate exams toppers from Jaipur) है. जयपुर सीए संस्थान से कुल 845 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिनमें से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं. परिणाम 15.73 फीसदी रहा है.

जयपुर सीए संस्थान के चेयरमैन आकाश बड़गोती ने बताया कि पूजा मोदानी को ऑल इंडिया चौथी रैंक मिली है. पूजा को 800 में से 658 अंक मिले हैं. जबकि 652 अंक हासिल कर निकिता टिंकर ने सातवीं रैंक हासिल की है. वहीं, आशीष गुप्ता को 16वीं, आस्था अग्रवाल को 17वीं, आशिता अग्रवाल को 20वीं और शिवम गुप्ता को 46वीं रैंक मिली है. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (न्यू कोर्स) में जयपुर के 845 में से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं. परिणाम 15.73 फीसदी रहा है.

पढ़ें: भारतीय सीए इंस्टिट्यूट जयपुर के अध्यक्ष बने आकाश बड़गोती, अंकित माहेश्वरी सचिव

वहीं, आईपीसी ओल्ड सिलेबस ग्रुप-1 में 20 में से 1, ग्रुप-2 में 183 में से 23 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनका प्रतिशत क्रमशः 3.33 और 12.56 फीसदी रहा है. जबकि दोनों ग्रुप का परिणाम 5 फीसदी रहा है.

जयपुर. भारतीय सीए संस्थान ने आज शनिवार को सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड कोर्स एवं न्यू कोर्स) का परिणाम आज जारी कर दिया है. जयपुर की पूजा मोदानी को ऑल इंडिया चौथी और निकिता टिंकर को सातवीं रैंक मिली (CA intermediate exams toppers from Jaipur) है. जयपुर सीए संस्थान से कुल 845 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिनमें से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं. परिणाम 15.73 फीसदी रहा है.

जयपुर सीए संस्थान के चेयरमैन आकाश बड़गोती ने बताया कि पूजा मोदानी को ऑल इंडिया चौथी रैंक मिली है. पूजा को 800 में से 658 अंक मिले हैं. जबकि 652 अंक हासिल कर निकिता टिंकर ने सातवीं रैंक हासिल की है. वहीं, आशीष गुप्ता को 16वीं, आस्था अग्रवाल को 17वीं, आशिता अग्रवाल को 20वीं और शिवम गुप्ता को 46वीं रैंक मिली है. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (न्यू कोर्स) में जयपुर के 845 में से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं. परिणाम 15.73 फीसदी रहा है.

पढ़ें: भारतीय सीए इंस्टिट्यूट जयपुर के अध्यक्ष बने आकाश बड़गोती, अंकित माहेश्वरी सचिव

वहीं, आईपीसी ओल्ड सिलेबस ग्रुप-1 में 20 में से 1, ग्रुप-2 में 183 में से 23 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनका प्रतिशत क्रमशः 3.33 और 12.56 फीसदी रहा है. जबकि दोनों ग्रुप का परिणाम 5 फीसदी रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.