जयपुर. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल (ओल्ड और न्यू) कोर्स का परिणाम जारी किया गया है. इसमें जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने आल इंडिया 15वीं रैंक के साथ सिटी टॉप किया है. वहीं, सीए फाइनल (न्यू कोर्स) के परिणाम में कुल 9 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. जयपुर सीए संस्थान में इन प्रतिभाओं का आज सम्मानित किया गया.
देशभर में 15वीं रैंक हासिल करने वाली प्रतीक्षा भार्गव ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया. सीए फाइनल (न्यू कोर्स) के परिणाम में प्रतीक्षा भार्गव को 15वीं, पल्लवी अग्रवाल को 22वीं, राघव बियानी को 25वीं, अर्पित कुमार जैन को 29वीं, प्रतीक कूलवाल को 30वीं, ऋषभ जैन व संदीप लखानी को 38वीं, मेहुल गोयल को 39वीं और जय पारवाल को 46वीं रैंक मिली है.
जयपुर सीए संस्थान में सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया. इस मौके पर जयपुर सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती और महासचिव अंकित माहेश्वरी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और मुंह मीठा करवाया गया. इस मौके पर कई विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे.