जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया. इस मौके पर कारोबारियों ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट स्वास्थ्य और खेल को समर्पित किया गया है. लेकिन उद्योगों को लेकर किसी तरह की कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, जिससे व्यापारी वर्ग में थोड़ी निराशा देखने को मिली है.
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से बजट परिचर्चा का आयोजन किया गया और सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर कारोबारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट मिलाजुला रहा. लेकिन जो घोषणाएं की गई है उन्हें किस तरह लागू किया जाएगा अब यह देखना होगा.
पढ़ें- CM गहलोत के बजट 'पिटारे' से किसको क्या मिला, जानिये बिंदुवार बस एक CLICK में
करवा ने कहा कि बजट इस बार स्वास्थ्य और खेल पर आधारित रहा और सीएम अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की बात भी कही. लेकिन कारोबारियों को उम्मीद थी कि सरकार उद्योगों को भी लेकर बड़ी घोषणा करेगी, लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी.
हालांकि, जयपुर शहर से जुड़े कुछ कारोबारियों ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने रामनिवास बाग में दो मंजिला पार्किंग बनाने की बात कही है. ऐसे में शहर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा. वहीं, नए उद्योगों को लगाने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने इस बजट में इस टाइम ड्यूटी पर 100 फीसदी की छूट दी है, जिसका कारोबारियों ने स्वागत किया है.